टीवी एक्टर विकास सेठी नहीं रहे सिर्फ 48 की उम्र में चल बसे एक्टर हार्ट अटैक की वजह से नींद में ही मौत पीछे छोड़ गए दो जुड़वा बच्चे टीवी की दुनिया से एक बहुत ही दुखद और दर्दनाक खबर आई है टीवी एक्टर विकास सेठी 48 की उम्र में दुनिया छोड़कर चल बसे उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है अपने पीछे वह बीवी नवी और दो जुड़वा बच्चों को छोड़ गए हैं बता दें साल 2021 में ही एक्टर दो जुड़वा बच्चों के पिता बने थे अभी उनके बच्चे सिर्फ 3 साल के हैं और उनके सिर से पिता का साया उठ गया उनके निधन से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
वहीं उनकी मौत की खबर से टीवी जगत में भी मातम छा गया है रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 सितंबर की सुबह रविवार को उनका निधन हुआ है विकास की मौत नींद में ही दिल का दौड़ा पड़ने से हुई हालांकि अभी तक परिवार की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है कुछ सालों पहले यह खबर आई थी कि एक्टर आर्थिक तंगी के चलते डिप्रेशन में है लंबे समय से उन्हें काम नहीं मिल रहा था आपको बता दें उनका वजन भी पहले के मुकाबले काफी बढ़ गया था विकास सेटी की मौत की खबर ने उनके फैंस और चाहने वालों को सदमे में डाल दिया है किसी को भी उनके निधन की खबर पर भरोसा नहीं हो रहा विकास सेठी टीवी के पॉपुलर एक्टर रहे साल 2000 में वह घर-घर में फेमस थे.
क्योंकि सास भी कभी बहुत सीरियल में उन्होंने काम किया था इसके अलावा कहीं तो होगा कसौटी जिंदगी की गीत हुई सबसे पराई उत्तरण ससुराल सिमर का भी वह हिस्सा रहे इसके अलावा एक्टर ने नच बलि के चौथे सीजन में अपनी पत्नी जानवी के साथ पार्टिसिपेट किया था टीवी शोज के अलावा विकास सेठी ने बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम किया था साल 2000 में वो सुपरहिट फिल्म कभी खुशी कभी गम में नजर आए थे फिल्म में उन्होंने करीना कपूर के कॉलेज फ्रेंड रॉबी का रोल किया था यह रोल विकास सेठी से पहले जॉन अब्राहम को दिया गया था.
जॉन ने कम स्क्रीन टाइम होने के कारण फिल्म ठुकरा दी थी जिसके बाद यह रोल विकास सेठी को मिल गया था इसके अलावा विकास ने 2001 में फिल्म दीवानापन में भी काम किया था आखिरी बार उन्हें तेलुगु साइंस फिक्शनल फिल्म स्मार्ट शंकर में देखा गया था बताते चले विकास सेठी की पत्नी जानवी एक एनजीओ चलाती हैं जो मेंटल हेल्थ इशू पर काम करता है विकास सेठी कई बार अपनी इंटरेस्टिंग लव स्टोरी के कारण चर्चा में रहे एक इंटरव्यू में विकास ने बताया था कि शादी से पहले वह और जानवी बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे दोनों ने कभी एक दूसरे को प्रपोज नहीं किया था.
एक दिन डिनर करते हुए विकास ने जानवी को अपनी मां से मुलाकात करवाने को कहा और अगले ही दिन जैसे ही उनकी मां से मिली दोनों की शादी फिक्स कर दी गई विकास सेठी अपनी फैमिली में खुश थे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे वह अक्सर अपनी बीवी जानवी और जुड़वा बच्चों के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करते थे उनका पिछला पोस्ट 12 मई का है जिसमें वह अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं.