उपासना सिंह ने पहली बार कपिल शर्मा पर अपने विवाद को लेकर चुप्पी तोड़ी है 6 साल से उपासना सिंह इस बात पर शांति लेकिन आखिरकार उनका सब्र टूट गया और उन्होंने कपिल पर अपना जवाब दिया Colors चैनल पर जब कॉमेडी नाइट्स विद कपिल आता था तब उसमें उपासना कपिल की बुआ का किरदार निभाती थी लेकिन कलर से विवाह हुआ तो कपिल का शो ओं सोनी टीवी पर शिफ्ट हुआ तब वहां से सारे कॉमेडियंस Sony TV चले आए सेवा-उपासना के तमाम लोगों को आज तक यही लगता रहा कि उपासना और कपिल के बीच कोई तकरार हो गई है.
लेकिन उपासना ने इस बात से साफ इंकार किया है और उन्होंने कपिल के साथ कामना करने की असली वजह बताई है टाइम से बात करते हुए उपासना ने कहा जब मैं बुआ का किरदार निभा रही थी तो कपिल के साथ काम करने में बहुत मजा आया बाद में उन्होंने अपना खुद का शो शुरू किया और दूसरे चैनल में चले गए मैं दूसरे साल में नहीं जा सकी क्योंकि मैंने कलर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और मुझे चैनल के लिए काम करना जारी रखना था मेरी कपिल के साथ कोई अनबन नहीं थी लेकिन लोगों को लगा कि मैं के साथ काम करके खुश नहीं हूं.
मैंने कपिल के साथ कुछ एपिसोड्स की है लेकिन मुझे एहसास हुआ कि मैं कुछ मिनटों के लिए उनके शो का हिस्सा बनने के बजाय क्रिएटिव रूप से संतोषजनक कुछ करना चाहती हूं कपिल और मेरे अच्छे संबंध है हम अक्सर एक-दूसरे से बातचीत करते हैं मैं उम्मीद कर रही हूं कि वह किसी दिन मेरे लिए करो लिखेंगे जो मेरे टैलेंट को सहित हर आएगा और एक एक्टर के रूप में मुझे क्रिएटिव रूप से संतुष्टि भी देगा उपासना ने आगे कहा कि कपिल जब उनके लिए एक सूटेबल रोल देंगे तब ही फोन के साथ काम करेंगी प्लांट्स उसमें किस बात पर आप क्या कहेंगे अपनी राय हमें कमेंट पर दीजिए.