और लोगों को उनकी कमी खूब खल रही है लोग बोल रहे हैं कि कपिल के जोक्स पहले जैसे फनी नहीं रहे हैं सेलिब्रिटीज के साथ जो इंटरेक्शन है उसमें भी कोई नयापन नहीं है इस बीच चंदन ने कहा है कि शो को लेकर दर्शक जो भी कह रहे हैं उसे कपिल शर्मा की टीम को ध्यान में रखना चाहिए.
क्योंकि यह शो जनता के लिए बना है अगर उन्हें मजा नहीं आ रहा तो शो बनाने का कोई मतलब नहीं रह जाता शो की टीम को दर्शकों के रिएक्शन पर भी सोचना चाहिए शो के जोक्स पर दर्शकों का जो भी कहना है टीम को जरूर अपने दिमाग में रखना चाहिए क्योंकि यह शो लोगों के लिए ही है अगर उन्हें एंटरटेनमेंट नहीं मिल रहा तो उनके लिए शो किसी काम का नहीं फिर आपके शो बनाने का कोई मतलब नहीं है.
द ग्रेट इंडियन कपल शो 30 मार्च से [संगीत] हो चुका है शो खत्म होने के बाद इसका दूसरा सीजन आएगा या नहीं इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता शो टीवी पर भी आएगा या नहीं इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं है लेकिन कुल मिलाकर कपिल के शो से लोगों को जितनी उम्मीदें थी वह सभी टूटी हैं सुनील ग्रोवर भी शो की नैया पार नहीं लगा सके हैं अब देखते हैं कि कपिल अपने बेस्ट फ्रेंड चंदन के इस एडवाइस को मानते हैं.