भतीजे अनंत के प्रीवेडिंग में आम मेहमानों की तरह पहुंचे चाचा चाची ना सिक्योरिटी ना वेलकम हाथों में खुद उठाकर ले गए अपना सामान मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला अभी भी जारी है लगातार मशहूर हस्तियां जामनगर की सरजमी पर उतर रही हैं सभी वीआईपी और वीवीआईपी मेहमानों का एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम किया जा रहा है अंबानी के खास मेहमानों की जमकर खातिरदारी हो रही है।
लेकिन इस बीच मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी ने जिस तरह से जामनगर में एंट्री मारी तो हर कोई हैरानी से उन्हें देखता रह गया अनिल अंबानी जामनगर अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे अनिल के साथ उनकी पत्नी टीना अंबानी बेटे जय अनमोल और जय अंशुल के साथ बहू कृषा शाह भी पहुंची अनिल अंबानी ने चेक ब्लू शर्ट और जींस पहनी हुई थी वहीं टीना अंबानी ने भी सूट डाला हुआ था आम मेहमानों की तरह अनिल अंबानी को कोई वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिला ।
साथ सिक्के सिक्योरिटी के लिए भी कोई मौजूद नहीं था अनिल अंबानी ने अपनी पत्नी बेटों और बहू के साथ मीडिया को पोस्ट भी दिए इस दौरान अनिल अंबानी के दोनों बेटे अपना सामान खुद था मेंे नजर आए जिसने भी यह नजारा देखा हैरान रह गया एशिया के सबसे अमीर शख्स के भाई होने के बावजूद अनिल अंबानी बड़ी सादगी से आए अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी के रिश्ते भले आज अच्छे हो गए हो लेकिन 13 साल पहले भाइयों के बीच जायदाद का विवाद कोर्ट कचहरी तक पहुंचने की नौबत आ गई थी।
यह भी पढे: तलाक के बाद हुआ बड़ा खुलासा, सानिया को छोड़कर सना जावेद के साथ था शोएब का चक्कर…
2004 में दोनों भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद शुरू हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि मां कोकला बेन ने कारोबार को दोनों भाइयों में बांटने का फैसला किया बंटवारे के बाद साल 2006 में अनिल अंबानी देश के तीसरे अमीर शख्स थे बड़े भाई मुकेश अंबानी की तुलना में उनकी संपत्ति 50 करोड़ ज्यादा थी ।
समय का चक्र ऐसा घूमा कि मुकेश अंबानी ने अपने कारोबार को डेढ़ दशक में 16 गुना बढ़ा लिया आज अंबानी केवल भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर बिजनेस मैन है जबकि अनिल अंबानी की कंपनियां लगातार दिवालिया हो रही हैं