टीवी एक्ट्रेस सुरभी ज्योति की शादी हो चुकी है उत्तराखंड की वादियों में उन्होंने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ सात फेरे लिए जहां वह लाल जोड़े में एकदम लक्ष्मी के अवतार में नजर आ रही हैं चलिए आपको सुरभी ज्योति की शादी की पहली तस्वीरें दिखाते हैं जो कि शादी के मंडप से सामने आई हैं नागिन से लेकर कुबूल है जैसे फेमस सीरियल में नजर आने वाली सुरभी ज्योति ने शादी कर ली है.
27 अक्टूबर यानी आज उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ सात फेरे लिए हैं शादी की तस्वीर भी अब एक्ट्रेस ने शेयर कर दी हैं जहां मियां बीवी का पूरा लुक भी नजर आ रहा है सुरबी ज्योति ने शादी की फोटोज अक्टूबर 2024 इसी के साथ वो सुमित सूरी की हो गई सालों की डेटिंग के बाद अब वो सात जन्मों के बंधन में बन चुकी हैं सुरभी ज्योति की शादी की फोटोज की बात करें तो वह लाल जोड़े में सुमित शेरवानी में नजर आ रही हैं.
लाल लहंगे पर गोल्डन वर्क हुआ है हाथों में लाल चूड़ा पहना हुआ है तो गले में वरमाला नजर आ रही है एक फोटो में दोनों फेरे लेते दिखाई दे रहे हैं तो एक में सुमित ने अपनी दुल्हनिया को गले लगाया हुआ है सुरभी ज्योति ने दो दिन पहले शादी की खबरों को कंफर्म करते हुए बताया था कि दोनों ने शादी के लिए उत्तराखंड की खूबसूरत प्रकृति को चुना है उन्होंने जिम कॉर्बेट में शादी की है जहां कुछ दोस्त और परिवार वाले पहुंचे हैं.
अब दोनों अपनी जिंदगी के नए सफर पर निकल पड़े हैं सुरभी ज्योति ने इसी साल सुमित सूरी के साथ रिलेशनशिप कंफर्म किया था दोनों की मुलाकात हांजी म्यूजिक एल्बम्स के दौरान हुई थी दोनों की फिर दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया अब दोनों ने इस प्यार को सात जन के बंधन में बांध लिया लोगों ने सुरभी ज्योति की शादी को काफी पसंद किया उनकी तस्वीरें जिम कॉर्बेट की हैं जो कि लोगों को खूब पसंद आ रही हैं कई सारे सेलेब्स ने उनको बधाई दी है.
इसके अलावा एक यूजर ने लिखा व्हेन शी सेड कुबूल है इन रियल लाइफ कांग्रेचुलेशन फॉर न्यू जर्नी मगरिज ने लिखा कि अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि आप शादी कर चुकी हो मगरिज ने लिखा हाय सीइंग यू फ्रॉम रियल ब्राइड टू रियल ब्राइड आई एम सो इमोशनल ज्योति लव यू इसी तरीके से सुरभी ज्योति के फैन उनके कमेंट सेक्शन में उन पर प्यार बरसाते हुए नजर आ रहे हैं लोगों को सुरभी ज्योति का लुक भी बेहद पसंद आ रहा है फिलहाल आपका क्या कहना है कमेंट सेक्शन में हमें लिखकर जरूर बताएं.