सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने ख़रीदी वो कार जो बहुत से एक्टर के पास भी नहीं है…

बॉलीवुड इंडस्ट्री में शेरा फेमस हुए सलमान खान के बॉडीगार्ड के रूप में सलमान को जो लोग जानते हैं और सलमान के जो फैंस हैं वह अच्छे से जानते हैं कि शेरा सलमान की जिंदगी में क्या मायने रखते हैं और शेरा की जिंदगी में सलमान क्या मायने रखते हैं शेरा आज तक सलमान खान को मालिक ही कहकर बुलाते हैं सलमान खान के बॉडीगार्ड के रूप में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तो की लेकिन आज की डेट में वह फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खुद की एक सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं.

और उसके तहत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को वो सिक्योरिटी देते हैं शेरा के अगर पर्सनालिटी की बात करें तो उनकी पर्सनालिटी सलमान खान से ही इंस्पायर्ड है शेरा का लुक शेरा की हेयर स्टाइल शेरा का पहनावा चलना फिरना सब कुछ सलमान के जैसा ही है और अब तो शेरा ने चमचमाती कार भी सलमान के पसंद वाली ले ली है शेरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया शेरा ने एक लग्जरी कार ली है जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ के आसपास है यह रेंज रोवर कार है जो सलमान खान की फेवरेट कार है और सलमान खान अक्सर रेंज रोवर में ही घूमते नजर आते हैं.

बस मालिक के पसंद की ही कार शेरा ने भी खरीद ली कम ही इंडस्ट्रीज में ऐसा होता है जहां पर एक सुपरस्टार का बॉडीगार्ड इस लेवल पर पहुंचता है जहां सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं वहीं अगर सेलिब्रिटीज के बॉडीगार्ड्स की सक्सेस की बात की जाए तो शेरा उनमें से सबसे ज्यादा सक्सेसफुल है लेकिन सक्सेस ऐसे ही नहीं आती है उसके लिए मेहनत करनी पड़ती है उसके लिए हमेशा डेडिकेटेड होना पड़ता है अपने जॉब को जो शेरा हमेशा रहे यही कारण है कि आज शेरा भी इतने सक्सेसफुल हैं.

Leave a Comment