सिंगर सोनू निगम ने बॉलीवुड हस्तियों को अपने मंदिर में दी है खास जगह हर दिन सोनू देवी देवताओं संग बॉलीवुड हस्तियों की भी करते हैं पूजा वायरल हुआ सोनू के मंदिर का वीडियो तो अद्भुत नजारा देख चौके फैंस यूं तो सिंगर सोनू निगम की आवाज की पूरी दुनिया दीवानी है सोनू भले ही ग्लैमर वर्ल्ड से ताल्लुक रखते हैं लेकिन जब बात आस्था और भक्त की आती है तब सोनू पूरी तरह से स्पिरिचुअल शख्स नजर आते हैं.
और अब सोशल मीडिया पर सोनू के भक्ति भाव का एक ऐसा नजारा देखने को मिला है जिसने उनके सभी चाहने वालों को चौका दिया है आखिर सोनू ने अपने मंदिर में देवी देवताओं के साथ-साथ लता मंगेशकर मोहम्मद रफी और ओशो से लेकर माइकल जैक्सन तक की तस्वीरों और प्रतिमाओं को जगजो दी है सोनू पूरे भक्ति भाव के साथ इन सभी की भी पूजा करते हैं.
दरअसल खुद सोनू निगम ने अपने मंदिर की झलक मंदिर के अंदर प्रवेश करते ही सोनू सबसे पहले अपनी मां की पूजा करते हैं उन्हें टीका लगाते हैं और फिर लाल चुनरी भी चढ़ाते हैं इसके बाद वह मंदिर में रखे सभी भगवान को टीका लगाते हैं इसी दौरान कैमरे में कुछ ऐसी तस्वीरें भी कैप्चर होती हैं जिन्हें देख लोग दंग रह गए इस मंदिर में फिल्मी जगत और म्यूजिक की दुनिया से जुड़े कई बड़े लोगों की तस्वीरें हैं.
जिनकी सोनू निगम पूजा करते दिख रहे हैं भगवान गणेश शिव पार्वती भगवान कृष्ण हनुमान भगवान की प्रतिमाओं पर टीका लगाने के बाद सोनू निगम गुलशन कुमार आशा भोसले मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर जैसे सितारों को भी टीका लगाते [संगीत] हैं इन सब के अलावा सोनू ने अपने मंदिर में ओशो और माइकल जैक्सन की तस्वीरें भी रखी हैं सोन शो और माइकल जैक्सन की तस्वीर पर भी टीका लगाते हैं.
सोनू निगम के अनोखे मंदिर के साथ-साथ कला के क्षेत्र में नाम कमाने वाली महान हस्तियों के प्रति उनकी आस्था और श्रद्धा को देख लोग सिंगर की दात देते नहीं थक रहे हैं और अलग-अलग रिएक्शंस भी दे रहे हैं एक शख्स ने सोनू की तारीफ करते हुए लिखा है.
आपका विश्वास डिवाइन और अत्यंत प्रेरणादायक है डियर सोनू वहीं एक और ने लिखा है कि क्या बोलूं कोई शब्द ही नहीं है सोनू निगम भैया जी आपको बता दें कि इस वीडियो को सोनू निगम की भतीजी टीशाब ने बनाया है और अब यह वीडियोस सोशल मीडिया पर लोगों की अटेंशन खूब ग्रैब कर रहे हैं.