सलमान खान ने ऐश्वर्या राय के कारण अपनी गोल फ्रेंड को दिया धोखा उस एक्ट्रेस और सलमान के बीच आ गई थी ऐश्वर्या हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग के दौरान ही ऐश्वर्या सलमान के जिम में जाने लगी थी इसकी खबर उसे घर के नौकरों ने दी सालों बाद जाकर अब एक स्कूल फ्रेंड ने खोला है राज सलमान खान ने दिया इस एक्ट्रेस को धोखा रिश्ता टूटने की वजह बनी थी ऐश्वर्या एक्ट्रेस के फोन कॉल्स को दबंग करते थे नजरअंदाज तो सालों बाद जाकर अब एक्स गर्लफ्रेंड ने खोला है राज हां 58 साल की उम्र में भी सोलो लाइफ बता रहे हैं.
सलमान खान एक बार फिर अपनी पर्सनल जिंदगी की वजह से मीडिया हेडलाइंस का हिस्सा बन गए हैं आखिर उन्हीं की एक एक्स गर्लफ्रेंड ने उन्हें लेकर कई बड़े खुलासे जो जमाने के आगे किया है अब सबसे पहले यहां आपको यह बताना बनता है कि सलमान की ये एक्स गर्लफ्रेंड कौन है है तो यह हसीना कोई और नहीं बल्कि सलमान की खातिर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से इंडिया आने वाली हसीना सोमी अली है जी हां कवि सलमान के इश्क में गिरफ्तार सोमी ने सुल्तान से ब्रेकअप के बाद उन पर मारपीट जैसे गंभीर आरोप तक लगा दिए थे.
बावजूद इसके आज भी सोमी की जुबा पर सलमान के नाम का ही रट्टा लगा रहता है ऐसे में अब एक बार फिर सोमी ने सलमान को लेकर कई बातें कही हैं एक बातचीत में सोमी ने अपने और सलमान के रिश्ते में आने की वजह ऐश्वर्या को बताया और कहा फिल्म हम दिल दे चुके सनम के वक्त ऐसा हुआ सलमान की शूटिंग चल रही थी ऐश्वर्या के साथ मैंने सलमान के फोन पर कॉल किया पर वह नहीं उठा रहे थे फिर मैंने संजय लीला भंसार को फोन किया तो बोले कि सलमान अभी शॉट में है और बात नहीं कर सकते तब मैंने सोचा कि आप तो डायरेक्टर है.
फिर आपने कैसे फोन उठा लिया सोमी ने आगे कहा फिर ऐश्वर्या सलमान के जिम में भी आने लगी गैलेक्सी अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर में हम रहते थे यहीं पर हमने जिम बनवाया हुआ था ऊपर अंकल आंटी रहते थे ऐश्वर्या के जिम में आने के बाद कुछ नौकरों ने मेरा साथ दिया और बताया कि उन दोनों के बीच कुछ तो है मुझे आभास हो गया कि रिश्ता सीरियस रहेगा इसीलिए मैंने अपने पापा को फोन कर कहा कि वो मुझे यहां से निकाल ले जाए इस बातचीत में सोमी ने यह भी बताया कि उन्हें अनिल कपूर के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 होस्ट करने का मन था.
लेकिन सामने से अप्रोच करने के बाद भी मेकर्स ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया बात सोमी की करें तो पाकिस्तान के कराची में जन्मी और मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सोमी 1991 में सलमान खान की खातिर भारत आ गई थी वो सलमान की बहुत बड़ी फैन हुआ करती थी सलमान संग उनके अफेयर की खबरें तो उस जमाने में हर मैगजीन में छपा करती थी तो इनके टूटे रिश्ते ने भी खबरों का बाजार गर्म करने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी आखिर सलमान से शादी करने के लिए ही सोमी बॉलीवुड में हीरोइन बनी थी.
सोमी की ऐसी दीवान की देख सलमान ने संगीता बिजलानी से सगाई तोड़ने में भी देर नहीं लगाई और वह सोमी के प्यार में पड़ गए सोमी अली और सलमान खान करीबन 8 सालों तक रिलेशनशिप में भी रहे थे लेकिन सालों बाद इनके रिश्ते का अंत हो गया सलमान से अलग होने के बाद ही सोमी ने विदेश में जा बसने का फैसला किया था बीते कई सालों से सोमी अमेरिका में रहती हैं वहां उनका अपना घर है अक्सर सोशल मीडिया पर सोमी अली विदेश से तस्वीरें भी शेयर करती हैं भाई सोमी अली अब 48 साल की हो चुकी है लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की है.