मैंने 34 दिनों से खाना नहीं खाया है लिक्विड पर जिंदगी काटने को मजबूर हूं मेरे ऊपर ₹ करोड़ 20 लाख का कर्ज हो चुका है एक महीने से मुंबई में काम की तलाश कर रहा हूं तारक मेहता शो के गुरु चरण सिंह यह बयां करते हुए फफक पड़े तकरीबन 25 दिनों तक घर से गायब रहे गुरुचरण सिंह घर तो लौट आए लेकिन उनकी जिंदगी की तकलीफें उनका पीछा नहीं छोड़ रही वह पिछले एक महीने से मुंबई में काम पाने के लिए दरदर भटक रहे हैं.
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में गुरुचरण ने कहा मैंने पिछले 34 दिनों से खाना खाना छोड़ दिया है मैं लिक्विड डाइट ले रहा हूं मैंने पिछले 4 सालों में सिर्फ असफलता देखी है मैंने अलग-अलग चीजें बिजनेस और सब कुछ करने की कोशिश की लेकिन कुछ भी सफल नहीं हो पा रहा है अब मैं थक गया हूं मैं अपने खर्चों को मैनेज करने अपनी मां की देखभाल करने और अपने कर्ज को चुकाने के लिए पैसे कमाना चाहता हूं मैं कुछ अच्छा काम करना चाहता हूं.
और अपनी दूसरी पारी शुरू करना चाहता हूं मुझे इस वक्त पैसों की काफी जरूरत है क्योंकि मुझे ईएमआई क्रेडिट कार्ड के बिल्स भी पे करने हैं मुझे पैसे चाहिए वैसे कुछ अच्छे लोग हैं जो मुझे पैसे उधार देते हैं लेकिन मैं काम करना चाहता हूं क्योंकि मैं अपने बूढ़े माता-पिता की देखभाल भी करना चाहता हूं गुरुचरण ने बताया कि उन पर बहुत बड़ा कर्ज है उन्हें क्रेडिट कार्ड कंपनियों के ₹ लाख चुकाने हैं उन्होंने अपने परिचितों से भी कर्ज ले रखा है कुल मिलाकर उन पर 1 करोड़ 20 लाख का कर्ज है गुरुचरण को कोई काम नहीं दे रहा अगर ऐसे ही चलता रहा तो वह टूट जाएंगे वह अपने मां-बाप की अकेली संतान हैं सारी जिम्मेदारियां उन्हीं के कंधों पर हैं वेल आप क्या कहेंगे गुरु चरण की हालत पर अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.