सिकंदर के खराब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बोले सलमान – पता था फिल्म में कुछ गड़बड़ है

बात करेंगे शाहरुख खान की किंग की लीडिंग लेडी के बारे में सिकंदर से नाराज़ फैंस ने सलमान खान के घर जाकर उनसे मुलाकात की इस मुलाकात में क्या हुआ वो भी आपको बताएंगे इसके अलावा विक्की कौशल की अगली फिल्म से जुड़ा अपडेट भी देंगे तो चलिए शुरू करते हैं आज की खबरों का सिलसिला डिज्नी ने साइंस फिक्शन फिल्म ट्रोन एरेस का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है फिल्म में जेरेटो लीड रोल में है यह ट्रोन फ्रेंचाइज़ की तीसरी फिल्म है ।

इसका पहला पार्ट 2010 में आया था ट्रोन एरिस को हॉकीम ब्रोनिंग ने डायरेक्ट किया है यह फिल्म 10 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगी बीते दिनों खबर आई थी कि अलू अर्जुन और एटली वाली फिल्म में प्रियंका चोपड़ा लीडिंग लेडी हो सकती है लेकिन अब आई ताजा रिपोर्ट्स में इन खबरों को गलत बताया गया है रिपोर्ट्स में बताया गया है कि प्रियंका चोपड़ा से अलू अर्जुन और एटली वाली नहीं बल्कि एटली और सलमान खान वाली फिल्म के लिए बातचीत चल रही थी जो अभी नहीं बन रही है विक्की कौशल और सुजीत सरकार साथ में एक फैंटसी ड्रामा फिल्म कर रहे हैं फिल्म का नाम है एक जादूगर।

फिल्म से विक्की का फर्स्ट लुक पोस्टर आ गया है पोस्टर में वह एक जादूगर की कॉस्ट्यूम में नजर आ रहे हैं एक जादूगर के अलावा विक्की संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में भी काम कर रहे हैं श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की फिल्म कपकपी की रिलीज़ डेट आ गई है यह फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है फिल्म को संगीत सेवन ने डायरेक्ट किया है 6 अप्रैल को रामचरण की फिल्म पेदी का तमिल तेलुगु और कन्नडा में टीज़ रिलीज़ हुआ आज यानी 7 अप्रैल को फिल्म का हिंदी टीज़ भी आ गया है।

फिल्म को बू बाबू सैना ने डायरेक्ट किया है ये फिल्म 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में उतरेगी फिल्म में रामचरण के साथ जानवी कपूर भी नजर आने वाली हैं शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म किंग पर काम कर रहे हैं इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर बड़ा अपडेट आया है पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण को फिल्म में कास्ट कर लिया गया है रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया फिल्म में दीपिका सुहाना की मां का रोल करेंगी जोशारू के किरदार की पूर्व प्रेमिका भी है यह एक रिवेंज एक्शन थ्रिलर फिल्म है दीपिका फिल्म में एक्सटेंडेड कैमियो ही करेंगी लेकिन यह किरदार कहानी के लिए बहुत अहम होगा अनुपम खेर की डायरेक्टोरियल फिल्म तनवी द ग्रेट का फर्स्ट लुक वीडियो आ गया है इस वीडियो में तनवी को इंट्रोड्यूस किया गया है फिल्म का म्यूजिक एमएम की इरवानी ने दिया है फिल्म की रिलीज़ डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है सलमान खान के सिकंदर ने अब तक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस से नेट 102 करोड़25 लाख की कमाई कर ली है यह अब तक की सलमान की सबसे कम कमाई करने वाली 100 करोड़ फिल्म है।

इससे पहले जय हो की कमाई सबसे कम थी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 117 करोड़2 लाख कमाए थे फिल्म को एआर मुर्गादास ने डायरेक्ट किया है सिकंदर के बाद सलमान खान के फैंस उनसे खुश नहीं है अब खबर आई है कि फैंस अपने तमाम गिले शिकवे लेकर सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंच गए वहां उन्होंने कई मसलों पर सलमान से बातचीत की उन्होंने सिकंदर और उनकी कुछ फिल्मों को लेकर नाराजगी जाहिर की फैंस ने सलमान से अच्छी फिल्म मेकर्स के साथ काम करने की रिक्वेस्ट की मीटिंग के बाद सलमान ने यह माना कि शुरुआती स्टेज से ही उन्हें लग रहा था कि सिकंदर के साथ कुछ गड़बड़ है पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक मनोज वाजपेयी 18 अप्रैल से मुंबई में अपनी अगली फिल्म का शूट शुरू करने जा रहे हैं।

इस फिल्म में उनके साथ साकिब सलीम भी होंगे इस फिल्म को नीरज पांडे डायरेक्ट कर रहे हैं यह एक ही लोकेशन पर शूट होने वाली थ्रिलर फिल्म है फिल्म मेकर ताहिरा कश्यप को 2018 में डायग्नोस हुआ था इलाज के बाद वो ठीक हो गई थी अब 7 साल बाद एक बार फिर उन्हें कैंसर हो गया है उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है।

साथ ही उन्होंने लोगों से समय-समय पर मेमोग्राम करवाते रहने की रिक्वेस्ट भी की रिलीज़ के 30 साल बाद सलमान खान और आमिर खान की अंदाज अपना-अपना एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है यह 25 अप्रैल को थिएटर्स में आएगी रिलीज़ से पहले फिल्म का ट्रेलर आ गया है जिसमें अमर और प्रेम अपने मजेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं अब बारी आज के फिल्म रेकमेंडेशन की आज की फिल्म है जली कट्टू यह तमिलनाडु के एक पारंपरिक खेल पर बनी फिल्म है।

Leave a Comment