शिल्पा शेट्टी का नया रेस्टोरेंट देखकर अमीर लोगों की भी आंखें फटी रह जाएंगी भले ही शिल्पा का करियर बॉलीवुड में कुछ खास ना चल रहा हो लेकिन बिजनेस में उनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता शिल्पा ने हाल ही में अपने रेस्टोरेंट बियन की एक झलक दिखाई और इसे देखने के बाद लोग अपनी आंखें मसलते रह गए हैं शिल्पा ने अपना रेस्टोरेंट मुंबई की एक मल्टीलेवल बिल्डिंग के बिल्कुल टॉप पर जाकर बनाया है जिससे पूरी मुंबई का बहुत खूबसूरत नजारा दिखता है.
शिल्पा ने अपने रेस्टोरेंट की थीम बिल्कुल अलग रखी है इसमें आपको एंटिक गुफा वाली फील आ रही होगी रेस्टोरेंट का इंटीरियर इतना शानदार है कि इससे नजरें नहीं हट रही हैं शिल्पा का रेस्टोरेंट इससे पहले बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के हेड क्वार्टर में था लेकिन पिछले दिनों इसे 00 करोड़ में बेच दिया गया इसी के चलते शिल्पा को अपना रेस्टोरेंट शिफ्ट करना पड़ा शिल्पा ने इस बिल्डिंग के टॉप को रेंट पर लिया और अपने रेस्टोरेंट का सबसे अलग ठिकाना बनाया ऐसा रेस्टोरेंट इस वक्त पूरे मुंबई में नहीं है.