दोस्तों बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर आज रविवार को अपना 43 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं एक्टर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी को लेकर काफी वोकल रहे हैं साल 2015 में शाहिद कपूर की शादी मीरा राजपूत के साथ हुई थी वह अपनी पत्नी के साथ अपने रिलेशन पर खुलकर बोलते हैं अपनी दोस्त नेहा धूपिया के साथ एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने बताया था।
कि उनका रिश्ता भी बाकी कपल्स के रिश्तों की तरह है शहिद कपूर ने कहा कि कई बार उनका मीरा के साथ झगड़ा हो जाता है लेकिन वह करीब 15 दिनों तक चलता है शाहिद कपूर ने इस इंटरव्यू में बताया जब मेरा और मेरी पत्नी का झगड़ा होता है तो यह वह चीज है जो मुझे बहुत परेशान करती है मुझे वापस नॉर्मल होने में वक्त लगता है हमारा हर रोज तो नहीं।
लेकिन कुछ महीने में एक बार झगड़ा जरूर होता है और हमारा झगड़ा भी काफी लंबा चलता है कई बार यह 15 दिनों तक भी खींच जाता है शाहिद कपूर के बताने पर उनके साथ इस इंटरव्यू में मौजूद कियारा आडवानी शॉक रह जाती है तब शाहिद काबूर ने बताया कि उनके और और मीरा राजपूत के बीच चीजें तब ठीक होना शुरू होती है।
यह भी पढे: Nirahua ने मौका देख कमरा बंद करके Aamrapali Dubey के साथ मनाई सुहागरात, जमकर हुआ रोमांस….
जब वह चीजों को लेकर बात करनी शुरू करते हैं मीरा राजपूत और शाहिद कपूर के अरेंज मैरिज हुई थी शायद कपूर को मीरा पहले दिन से पसंद थी और वही मीरा ने शादी के लिए हां करने में तकरीबन 6 महीने का वक्त लिया था दोनों की उम्र में 13 साल का अंतर है जिसके लिए सोशल मीडिया पर कई बार तरह-तरह के गॉसिप्स भी चलते रहते हैं