दोस्तों अनंत और राधिका मर्चेंट का न दिन तक चला प्रीवेडिंग बैस खत्म हो गया लेकिन इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियो अभी सुर्खियों में है लेकिन अब यहां से एक विवाद भी सामने आ रहा है दरअसल साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रामचरण की मेकअप आर्टिस्ट जेबा हसन शाहरुख खान से नाराज है उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर जाहिर किया है जेबा हसन के साथ-साथ रामचरण के फैंस भी शाहरुख खान पर भड़क उठे हैं।
अनंत और राधिका के प्रीवेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान शाहरुख सलमान और आमिर ने एक साथ परफॉर्म किया अपनी इस परफॉर्मेंस के साथ इन तीनों ने फिल्म ट्रिपल आर के ऑस्कर विनिंग गाने नाट नाट पर परफॉर्म किया इस दौरान इस फिल्म के हीरो रामचरण भी इवेंट में मौजूद थे ऐसे में शाहरुख खान ने इस गाने पर तीनों खानों के साथ परफॉर्म करने के लिए रामचरण को बुलाया इसी बात के लिए शाहरुख खान को आलोचना और फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल शाहरुख खान ने रामचरण को स्टेज पर बुलाते वक्त इडली शब्द का इस्तेमाल किया जिससे फैंस बरी तरह भड़के हैं रामचरण की मेकअप आर्टिस्ट जेबा हसन ने तो इंस्ट में इसकी आ आलोचना भी की जे बासर ने अपनी इं स्टोरी में इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा इडली वड़ा रामचरण कहां है तू मैं इसके बाद बाहर चली गई।
यह भी पढे: प्री-वेडिंग मे अनंत अंबानी ने सलमान को गोदमे उठानेकी की कोशिश, आगे कुछ ऐसा हुआ की…
रामचरण जैसे स्टार के प्रति बहुत ही अपमानजनक सिर्फ जे बासन ही नहीं सोशल मीडिया पर फैंस भी इस वीडियो को शेयर कर शाहरुख खान की आलोचना कर रहे हैं एक फैन ने लिखा शाहरुख खान साउथ इंडियन रामचरण को इडली कहकर उनके प्रति नस्लवादी व्यवहार कर रहे हैं।
मुझे आश्चर्य क्या उनके तथाकथित एजुकेटेड और सोफिस्टिकेटेड फैंस इसकी आलोचना करेंगे एक अन्य यूजर ने लिखा एक साउथ इंडियन डायरेक्टर द्वारा उनके करियर की सबसे बड़ी हिट देने के बाद शाहरुख खान रामचरण इडली कहकर दक्षिण भारतीयों के प्रति नस्लवादी व्यवहार कर रहे हैं