इस वक्त पाकिस्तानी क्रिकेटर शोहे मलिक और भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है दरअसल पाकिस्तानी क्रिकेटर शोहे मलिक ने रविवार को एक्ट्रेस सनद जावेद संग शादी की कुछ तस्वीरें साझा की बता दें कि यह शोहे मलिक की तीसरी शादी है इससे पहले सोहेब दो और शादियां कर चुके हैं।
पहली आयशा सिद्दीकी के साथ उसके बाद 2010 में सानिया मिर्ज से शादी की थी और इसके बाद ही काफी समय से चल रही शोएब और सानिया की तलाक की अटकलों की भी पुष्टि हो गई बता दें कि सानिया और सोहेब ने हैदराबाद में अप्रैल 2010 में निकाह किया था और दोनों दुबई में रहते थे 37 साल की सानिया मिर्ज की सोशल मीडिया पोस्ट से भी संकेत मिला था।
कि वह तनाव में थी करीब एक हफ्ते पहले उन्होंने फोटो भी लगाई जिसमें वह शीशे के सामने आंखें बंद करके खड़ी थी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सानिया के पिता इमरान मिर्ज ने instagram2 से उनका तलाक हो चुका है वह सोहेब को आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दे रही हैं।
यह भी पढे: दूसरे पति से भी तलाक लेने जा रही है अभिनेत्री दलजीत कौर, अभी अभी किया बड़ा ऐलान…
आपको बता दें कि तलाक की पुष्टि होने के बाद से सानिया के काफी पुराने वीडियोस वायरल हो रहे थे जिसमें सानिया सोहेब के बिहेवियर के बारे में बात करती दिख रही हैं हमारा यह है कि हम पैदा होते हैं हमें प्यार मिलता है उसके बाद डांट से काम शुरू होता है पहले पेरेंट से फिर बीवियों से ऐसा ही चलता रहता है।
सोहेब की इस बात पर सानिया भी उन्हें करारा जवाब देती हैं वह कहती हैं मैं इस शो पर सबको बताना चाहूंगी और मुझे लगता है जैनब मुझसे सहमत होंगे कि पाकिस्तानी क्रिकेट का फेवरेट टॉपिक है बीवियों का मजाक उड़ाना यह रियलिटी नहीं है यह इनका फेवरेट है इन सब बातों और विवादों के बाद आखिरकार सोहेब और सानिया मिर्जा एक दूसरे से अलग हो गए अब सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं