रिद्धिमा कपूर के एक्टिंग डेब्यू के बाद वायरल हुईं शादी की तस्वीरें, ऋषि ने किया बेटी का कन्यादान..

आलिया भट्ट की ननद और राहा कपूर की बुआ रिधिमा कपूर सहानी इन दिनों अपने एक्टिंग डेब्यू की वजह से सुर्खियों में छाई हैं नीतू और ऋषि कपूर की बेटी रिधिमा सहानी इन दिनों जब लाल जोड़ा पहन दुल्हन बनी थी 26 साल की रिधिमा 18 साल पहले ऋषि कपूर ने किया था इकलौती बेटी का कन्यादान दिल्ली से आई थी रिधिमा की बारात लाडू की विदाई में भावुक हुए बिना नहीं रह पाए थे ऋषि कपूर तो 24 साल के रणबीर ने बहन की शादी में निभाई थी खास रस्म रिधिमा के एक्टिंग डेब्यू के बीच उनकी शादी की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रही हैं.

जो लोगों का अटेंशन भी खूब ग्रैब कर रही हैं 18 साल पुरानी इस फोटो में ऋषि कपूर खुशी-खुशी अपनी लाडो का कन्या दान करते नजर आ रहे हैं बेटी की शादी के मौके पर ऋषि कपूर ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी तो साथ में उन्होंने गोल्डन पगड़ी भी पहनी थी इस लुक में वह काफी अच्छे लग रहे थे हालांकि तस्वीर में ऋषि के चेहरे पर बेटी की विदाई का गम भी साफ नजर आ रहा है एक तस्वीर में रणबीर कपूर भी नजर आ रहे हैं.

रिधिमा और भरत के फेरों की रस्म में रणबीर ने भी भाई होने का फर्ज निभाया था और इस खास रस्म को पूरा किया था उस वक्त रणबीर की उम्र सिर्फ 24 साल थी रणबीर के चॉकलेटी लुक्स ने भी लोगों का खूब अटेंशन ग्रैब किया है और यह है रिधिमा भरत की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीर अपनी मेहंदी की रस में रिधिमा ने ऑरेंज कलर का हैवी लहंगा पहना था माथे पर टीका कानों में झुमके और गले में नेकलेस पहने रिधिमा भरत के साथ पोज दे रही हैं.

दोनों ही एक दूसरे के साथ खूब जच रहे हैं यह तस्वीर रिधिमा की चूड़ा सेरेमनी के बाद की है आप देख सकते हैं अपने दोनों हाथों में शगुन का चूड़ा पहने रिधिमा मम्मी पापा और भाई रणबीर के साथ पोज दे रही हैं रिधिमा ने अपने चूड़ा को वाइट रुमाल से ढक रखा है येलो कलर का सूट पहने रिधिमा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं तो ऋषि और नीतू भी बेहद खुश नजर रहे हैं वैसे रिधिमा की शादी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा यह भी है कि उनकी शादी में कोई और नहीं.

बल्कि सलमान खान बारटेंडर बन गए थे इस किस्से का खुलासा खुद रिधिमा और नीतू कपूर ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में किया था इस बारे में बात करते हुए नीतू कपूर ने बताया था कि रिधिमा की शादी में ड्रिंक्स सर्व करते सलमान को देख तब मेहमानों के बीच उनके हाथों से ही ड्रिंक लेने की होड़ मच गई थी.

और इस चक्कर में मेहमानों के लिए लिए ड्रिंक्स भी कम पड़ गई थी वैसे रिधिमा की शादी कपूर खानदान की बड़ी बहुओं की कोल्ड वॉर के चलते भी तब खूब चर्चा में छाई थी दरअसल उस दौर में नीतू कपूर और उनकी झठ आनी बबीता कपूर के बीच 36 का आंकड़ा था ऐसे में बबीता और उनकी दोनों बेटियां करीना करिश्मा रिधिमा और भरत साहनी की शादी में शामिल नहीं हुई थी.

अकेले रणधीर ही भतीजी को आशीर्वाद देने पहुंचे थे बता दें कि 25 जन 2006 को रिधिमा कपूर की शादी दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन भरत साहनी के साथ हुई थी दोनों की लव स्टोरी कॉलेज डेज में परवान चढ़ी थी डेटिंग के 5 साल बाद रिधिमा और भरत शादी के बंधन में बंधे थे अब दोनों की एक बेटी समारा साहनी है.

Leave a Comment