75 साल के हुए ऋतिक रोशन के पापा तो राकेश रोशन है बेशुमार दौलत के मालिक जूहू में आलीशान घर तो खंजा में है शानदार फार्म हाउस लग्जरी गाड़ियों की भी गैराज में लगा रखी है कतार बॉलीवुड के फाइटर तिक रोशन आज अपने पापा राकेश रोशन का 75 बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं राकेश रोशन को आपने एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन की कमान संभा ते हुए भी खूब देखा है तो ना सिर्फ राकेश ने एक से बढ़कर एक फिल्में बॉलीवुड को दी बल्कि उन्होंने इससे खूब पैसा भी कमाया तभी तो आज के समय में राकेश रोशन पूरे 300 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं.
मुंबई के पॉश एरिया जुहू में आलीशान घर से लेकर लोनावला में उनका एक लवेश फार्म हाउस भी है तो चलिए आज राकेश रोशन के बर्थडे के मौके पर हम आपको बताते हैं सीनियर रोशन की टोटल नेटवर्क और उनके लगजरी लाइफ स्टाइल के बारे में 6 सितंबर 1949 को आज के दिन ही राकेश का जन्म रोशन फैमिली में हुआ था राकेश के पिता का नाम रोशन नाथ नागरथ था जो अपनी उम्दा कव्वालियों के लिए जाने जाते थे लेकिन जब कम उम्र में ही उनके पिता की मौत हो गई तो राकेश ने परिवार की जिम्मेदारी संभालने के लिए फिल्म दुनिया में कदम रखे शुरुआत में उन्होंने छोटे-मोटे काम किए.
लेकिन फिर अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई यही वजह है कि आज राकेश की गिनती की टाउन के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर्स में से होती है अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने खूब प्रॉपर्टी भी बनाई है यही वजह है कि आज के समय में उनके पास पूरे 4 मिलियन डॉलर की संपत्ति है जो इंडियन करेंसी में 300 करोड़ बैठती है उनकी संपत्ति में जुहू में आलीशान घर से लेकर लोनावला में लैविश फार्म हाउस तक शामिल है बात अगर राकेश के जुहू वाले घर की करें तो यह बेहद आलीशान है उनका यह फ्लैट कविता बिल्डिंग में है.
इसके अलावा उन्होंने फिल्म लाइब्रेरी भी बनवाई हुई है रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म लाइब्रेरी की कीमत भी करोड़ों में है तो राकेश रोशन का लोनावला के खंजा में एक शानदार हॉलीडे फार्म हाउस भी है जो मुंबई से बाहर स्थित है यह फाइव स्टार होटल को टक्कर देता है चार कमरों वाले इस फार्म हाउस में प्राइवेट स्पोर्ट्स एरिया स्विमिंग पूल और पर्सनल जिम एरिया भी है साथ ही यहां ऑर्गेनिक खेती भी की जाती है इन दिनों राकेश और उनकी बीवी पिंकी रोशन का ज्यादातर समय खंडाला की हरी भरी वादियों में बने उनके फार्म हाउस पर ही बीतता है.
पिंकी और राकेश अक्सर करोड़ की कई महंगी गाड़ियां शामिल है इसके अलावा राकेश रोशन का खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है इससे भी वह खूब कमाई करते हैं आपको बता दें कि राकेश कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से भी जंग लड़ चुके हैं साल 2018 में क्रश फोर की शूटिंग के दौरान राकेश रोशन को यह पता चला था कि उन्हें कैंसर है तीन महीनों तक उनकी कीमोथेरेपी चली थी इलाज के दौरान राकेश रोशन का वजन लगभग 10 किलो घट गया था जिसके बाद उन्होंने कैंसर से जंग जीती थी बहरहाल अब कैंसर सरवाइवर राकेश रोशन अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखते हैं.