सिद्धिविनायक पहुंचे दीपिका पादुकोण और रणवीर, एक्ट्रेस साड़ी पहन गईं…

बेबी की डिलीवरी से पहले बप्पा के दर पर दीपवीर नंगे पैर सिद्धि विनायक के दर पर पहुंचे रणवीर दीपिका नाइन मंथ्स प्रेगनेंसी में साड़ी पहन सिद्धि विनायक गई दीपिका मायके और ससुराल वालों संग लिया गणपति का आशीर्वाद गणपति उत्सव से पहले परिवार समेत दीपिका और रणवीर पहुंचे सिद्धि विनायक मंदिर मुंबई के मशहूर सिद्धि विनायक मंदिर में रणवीर दीपिका ने अपने होने वाले बच्चे के लिए लिया बप्पा का आशीर्वाद इस दौरान दीपिका हरे रंग की बनारसी साड़ी में दिखी दात देनी पड़ेगी कि एक्ट्रेस ने न मंथ्स की प्रेगनेंसी में भी इतनी हैवी साड़ी पहन बप्पा के दर्शन किए वहीं इस दौरान उन्होंने ना तो कोई मेकअप किया था और ना ही उन्होंने गहने पहने थे बिल्कुल सिंपल लुक में दीपिका पादुकोन मंदिर पहुंची.

वहीं रणवीर सिंह ने इस दौरान ऑफ वाइट पजामा कुर्ता पहन रखा था रणवीर सिंह दीपिका का हाथ थाम उन्हें सहारा देखते हुए नजर आए इस दौरान दिखा कि वह अपनी प्रेग्नेंट वाइफ का कितना ख्याल रख रहे हैं दीपिका के सास ससुर और मम्मी पापा भी मंदिर में नजर आए और पूरे परिवार ने एक साथ मिलकर सिद्धि विनायक मंदिर में होने वाले बच्चे के लिए प्रार्थना की यही नहीं दीपिका की बहन अनीशा और ननद रितिका भी उनके साथ मंदिर पहुंचे थे बता दें रणवीर सिंह और दीपिका दोनों के परिवार में यह बहुत ही खुशी का मौका है और इसी वजह से पूरा परिवार एक साथ मिलकर मंदिर पहुंचा मंदिर जाते वक्त रणवीर और दीपिका वहां मौजूद लोगों को हाथ जोड़कर प्रणाम करते दिखे.

कहा जा रहा है कि कपल ने मंदिर में भारी दान देने के साथ-साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की सितंबर दीपिका पादुकोन का डिलीवरी मंथ है और होने वाली मां की खुशी इन दिनों सातवें आसमान पर है बेसब्री से मिसेस रणवीर सिंह कर रही हैं 28 सितंबर का इंतजार कहा जा रहा है कि दीपिका अपने बच्चे को 28 सितं को जन्म देंगी इससे पहले उन्होंने अपना एक मैटरनिटी फोटो शूट भी शेयर कर सुर्खियां बटोरी थी एक्ट्रेस ने जमकर अपना बेबी बम फ्लड किया पति रणवीर सिंह ने भी बीबी संग कई तस्वीरों में पोज दिया ब्लैक एंड वाइट तस्वीरों में दीपिका इतनी खूबसूरत और हॉट दिख रही थी.

कि लोग उनकी तारीफों के कसीदे पढ़ने लगे कभी ट्रांसपेरेंट गाउन तो कभी जींस तो कभी उन्होंने शर्ट के बटन खोलकर पोज दिए यही नहीं इस दौरान दीपिका ने ब्राड पहन भी अपना बेबी बम कर दिखाया अपने इस मैटरनिटी फोटो शूट के जरिए दीपिका ने एक तीर से दो निशाने भी साधे एक तरफ उन्होंने अपना बेयर बेबी बम दिखाकर उन लोगों को चुप कराया जो यह कह रहे थे कि दीपिका पादुकोन की प्रेगनेंसी फेक है एक्ट्रेस ने बच्चे के लिए सरोगेसी का सहारा लिया है वहीं दूसरी तरफ उन्होंने अपना मैटरनिटी फैशन भी दिखाया कि किस तरह से आप अपने नाइन मंथ्स की प्रेगनेंसी को इतने फैशन के साथ फ्लोन कर सकते हैं.

कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस साउथ मुंबई के एक हॉस्पिटल में अपने बेबी को जन्म देंगी वहीं जब से दीपिका की डिलीवरी डेट सामने आई है लोग हैरान हैं 28 सितंबर को कहा जा रहा है कि दीपिका मां बनेगी और इसी दिन उनके को एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड रणवीर कपूर का जन्मदिन होता है जब यह खबर सोशल मीडिया पर आई थी तो उसके बाद हंगामा मच गया था लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे थे हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि दीपिका पादुकोन का बेबी फाइनली दुनिया में किस दिन आता है वहीं लोगों का यह भी कहना है कि एक्ट्रेस बेबी बॉय की मां बनने जा रही हैं और इस बात की पुष्टि उनकी सास तक ने की है.

Leave a Comment