फिल्म स्टार राजेंद्र कुमार हिंदी सिनेमा के ऐसे एक मात्र स्टार है जिन्हें जुबली कुमार का टैग मिला इसकी वजह थी उनके अधिकांश फिल्मों का थिएटर में सिल्वर जुबली बनाना राजेंद्र कुमार ने बॉलीवुड में एक लंबी पारी खेली और अपने बेटे कुमार गौरव को भी इंडस्ट्री में जबरदस्त तरीके से लच किया वैसे तो राजेंद्र कुमार की शख्सियत पर कोई शक नहीं है।
लेकिन उनके बेटे कुमार गौरव जब पर्दे पर आए तो पिता से ज्यादा हैंडसम और स्टाइलिस्ट नजर आए उम्मीद यही थी कि उनकी पारी भी अपने पिता की पारी की तरह शानदार होगी लेकिन कुमार गौरव लाइमलाइट से दूर अब दूसरे काम में बिजी है कुमार गौरव ने अपनी पहली फिल्म से बॉलीवुड में जबरदस्त एंट्री ली थी उनकी इस पहली फिल्म का नाम था।
लव स्टोरी जो रिलीज हुई साल 1981 में इसके बाद वह तेरी कसम दिल तुझको दिया गूंज नाम जैसी कई फिल्मों में दिखे और अपने काम से लोगों को इंप्रेस भी करते रहे लेकिन हर बार उतनी कामयाबी नहीं मिली जैसी पहली फिल्म लव स्टोरी से मिली थी हर फिल्म की सक्सेस का पिता की फिल्मों से कंपैरिजन भी उनके लिए मुश्किल बन गया था।
इस बीच कुमार गौरव ने अपनी कामयाबी के सुरूर में कुछ डायरेक्टर के साथ यह कहकर काम करने से मना कर दिया था कि वह सिर्फ जानी मानी एक्ट्रेस के साथ ही काम करेंगी यह फैसला भी उनके कैरियर पर भारी पड़ गया इस बीच कुमार गौरव की शादी राज कपूर की बेटी से भी तय हुई लेकिन वह रिश्ता भी बीच में टूट गया।
इसके बाद उनकी शादी संजी दत की बहन नम्रता दत्ता से हुई दोनों की दो बेटियां है और दोनों अपनी जिंदगी में बेहद खुश है अब कुमार गौरव कंस्ट्रक्शन और ट्रेवल का काम संभालते हैं कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब उनका फिल्मों में वापसी करने का इंतेजार अब खत्म हुआ।