आपका खेल लोगों को काफी पसंद आया आपको लोग काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं कहा जा रहा है लोग ऑडियंस करहर कि ये जो ए विक्शन था अनफेयर था तो इस पर आपका क्या रिएक्शन अ बिल्कुल सही कहा जा रहा है ये जो इविक्शन हुआ है मैं एविक्ट हुई हूं इस गेम से वो अनफेयर था मुझे इस गेम में अभी और खेलना था मैंने तो खेलना स्टार्ट ही नहीं किया था और मैं अगर निकली हूं इस घर से तो वोटिंग की वजह से नहीं निकली हूं मुझे पूरा सपोर्ट मिला है जनता का पर जो अंदर घर वाले थे घर वालों की वजह से जो है मुझे इस गेम से आउट होना पड़ा निकलना पड़ा तो ऐसे कौन से घर वाले लग रहे आपको कि जिन्होंने कहा कि आपको निकलना चाहिए जिन्होंने आपको सपोर्ट नहीं किया.
सबसे पहले दीपक जी क्योंकि उन्होंने मुझे नॉमिनेशन की उसमें डाला था और दूसरा नेजी भाई और नेजी भाई का मुझे बुरा नहीं लगा क्योंकि उन्होंने कल के एपिसोड में बोला है कि मैं बहुत मतलब मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि पायल मेरी वजह से गई है और शायद मेरा वो डिसीजन गलत था तो तो जो एक थोड़ा सा दुख था मुझे भाई को लेकर कि उने उन्हें ऐसा बोला वो अब क्लियर हो गया है कि उनको यह एहसास हो गया कि उनकी वजह से आज मैं उस गेम में नहीं हूं पर दीपक जी के लिए मुझे बिल्कुल भी सरप्राइज नहीं हुआ क्योंकि वो ऑलरेडी अपने दिमाग में यह चीज बिठा के बैठे थे कि ये तीन लोग एक ही घर से आए हैं और इनके तीन वोट एक साथ हैं यह मिलकर खेलेंगे उन्होंने हमें इंडिविजुअल देखा ही नहीं और वह चाहते ही नहीं कि हम इंडिविजुअल इस गेम में रह के खेल सके वेल आपने दीपक जी की बात करी मैं बात करू नीरज जी की उन्हे ऐसा लगता है कि दीपक यू नो एस विनर निकल सके व बहुत अच्छे प्लेयर है.
जस्ट बिकॉज वो अभी बिल चेयर पर है या यनो उनका फ्रैक्चर है इसी वजह से वो अपनी गेम को ज्यादा एक्सप्लोर नहीं कर पा रहे क्या कहना है आपको इस बारे में मेरा कहना यह है दीपक जी बहुत ज्यादा एक्सपीरियंस्ड है उनको चीज बहुत ज्यादा पता है हम लोगों से ज्यादा ठीक है पर जो उनकी मेडिकल कंडीशन है उसकी वजह से वो उस गेम में अपना जो उनको देना चाहिए वो नहीं दे पा रहे हैं वो मेडिकल कंडीशन की वजह से बेड पर रहते हैं उनको बेड से उठा के मेडिकल रूम तक ले जाने के लिए भी दो लोगों की जरूरत पड़ती है तो मुझे ऐसा लग रहा है कि उनको इस वक्त ना बुला के शायद नेक्स्ट सीजन में अगर बुलाते तो वो शायद बहुत ज्यादा अच्छे से खेलते और शायद विनर भी हो सकते थे पर इसी के साथ साथ ये भी जानना चाहेंगे शिवानी का और अरमान जी का जो फाइट हुआ था उस दिन मॉर्निंग में अगले दिन मॉर्निंग मैं सना मकबूल पलोमी और यू नो शिवानी बैठी थी.
और अरमान सामने की तरफ बैठे थे आप लोगों के बीच में तब शिवानी को उन्होंने ये कहा था कि ये इंसान पर भरोसा नहीं करना और वही हम दूसरी तरह सोशल मीडिया पर देख रहे हैं कि शिवानी ऑलरेडी एक ब्लॉग बना चुकी है अरमान जी के साथ मतलब वो उनको पहचानती है दो साल पहले की वो दो साल पहले एक्चुअली क्या था कि हम मेरी एक हम लोगों की ग्रैंड मैरिज हो रही थी मेरी और अमान की मेरा सपना था जो वो पूरा कर रहे थे तो उस ग्रैंड मैरिज में अ शिवानी आल्सो इनवाइटेड वो इनवाइटेड थी उस टाइम तकरीबन उसके डेढ़ मिलियन या दो मिलियन सब्सक्राइबर थे ढाई साल से हमें ऑलरेडी जानती थी जी वेल अभी ये जो उन्होंने कहा है कि इन पे भरोसा नहीं करना चाहिए.
वो बहुत शातिर है क्या कहना चाहोगे इस चीज को लेकर आप शिवानी के लिए आप बोल रहे हैं यस जी शिवानी क्योंकि गेम के अंदर आने के बाद जिस जिस शिवानी को हम जानते थे वो शिवानी उस गेम में रही नहीं अ वो मतलब कहते हैं ना वो पहले से प्लान करके गई है मुझे ये ये करना है तो मैं अ कैमरे के सामने रहूंगी मैं ज्यादा दिखू गी तो वह वही काम कर रही है वह अपनी भाषा को लेके बार-बार बोलती है कि मेरी भाषा लोगों को समझ नहीं आती दूसरा वह लोगों के सामने ऐसा प्रिटेंड करती है कि वो बच्ची है वो छोटी है पर ऐसा कुछ नहीं है वह छोटी नहीं है गाइस वह अपने घर को खुद चलाती है और कोई भी छोटा बच्चा बिग बॉस शो में नहीं खेलने आता है कोई समझदार ही बिग बॉस ऐसे कंटेस्टेंट लेके आता है जो गेम को खेलता है खेल सकता ता है और खेलने की कैपेसिटी रखता है और जीतने की भी रखता है.
तो वो बच्ची नहीं है दूसरा उसकी हार्श बात करने का तरीका वो अपने से बड़े की रिस्पेक्ट नहीं करी है जैसे कि उसने रणवीर जी से बदतमीजी की अरमान जी से करी बदतमीजी मेरे से और क क्योंकि हम ऑलमोस्ट हम सभी उससे बड़े हैं अगर वो 22 साल की है तो आई वाज 32 इयर्स मैं 32 साल की हूं तकरीबन 10 साल उससे बड़ी हूं तो उसने सबके साथ जो है बहुत रूड तरीके से बात करी और किसी को भी अच्छे से बात नहीं करती है वो वेल यू नो कई लोगों का ये भी कहना है कि हमें दूसरी मनीषा रानी नहीं चाहिए एक ही काफी थी तो आपको लगता है वो मनीषा रानी बनने की कोशिश कर रही है और दिल जीतने की कोशिश कर रही है लोगों को पर जो मनीषा रानी जो मनीषा रानी ने जो खेला और उसने अपने आप को दिखाया बिग बॉस में वो एक पॉजिटिव वे से उसकी सिर्फ लैंग्वेज सेम थी पर वो बिल्कुल भी अपनी शिवानी जैसी बिल्कुल भी नहीं थी उसका नेचर बहुत ही अच्छा है और शिवानी जो है लोगों को डोमिनेट कर रही है वो जिस तरीके से चिल्ला चिल्ला के बोल अपनी बात आगे रखने के लिए वो चिल्लाती है लोगों के सामने बदतमीजी करती है.