मरने के बाद अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए पंकज उदास, जानकार रह जायेगे दंग…

महज ₹1 से अपना करियर शुरू करने वाले पंकज उदास अपने पीछे दौलत का इतना बड़ा अंबार लगा गए हैं कि दोनों हाथों से लुटाया जाए फिर भी सात जन्म कम पड़ जाएं 72 साल की उम्र में पंकज उदास इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं उनके गाय गाने चांदी जैसा रंग है तेरा और चिट्ठी आई है आज भी लोगों के कानों में गूंज रहा है पंकज उदास ने अपने करियर की शुरुआत साल 1980 में गजल एल्बम आहट से की थी।

इस एल्बम ने उस वक्त सारे वड्स तोड़ दिए थे इसके बाद उन्होंने लगातार एक के बाद एक कई और एल्बम्स दी और इन सभी को लोगों का खूब प्यार मिला पंकज उदास फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आते थे लेकिन अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने इंडस्ट्री को अपने कदमों में झुका लिया साल 1986 में महेश भट्ट ने पंकज उदास से अपनी फिल्म नाम में एक गाना गाने की गुजारिश की और तब पंकज ने चिट्ठी आई है।

यह गाना इतना बड़ा सुपर हिट हुआ कि आज भी लोग इसे गुनगुनाते हैं उन्होंने 700 से भी ज्यादा फिल्मों में गाने गाए मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंकज उदास अपने पीछे करीब ₹ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति छोड़ गए हैं वह लग्जरी लाइफ जिया करते थे फिल्मों इवेंट्स के जरिए उनकी अच्छी कमाई होती थी गानों की रॉयल्टी से उन्हें मोटा पैसा मिलता था।

यह भी पढे: दीपिका पादुकोण ओर रणबीर सिह के घर गूँजेगी नन्ही किलकारी, कपल ने दी इंस्टाग्राम पर खुशखर…

दुनिया भर में उनके बड़े-बड़े शोज हुआ करते थे पंकज उदास का मुंबई में एक आलीशान बंगला है जो शहर के पेडर रोड पर बना है उनके इस घर का नाम हिल साइड है उनका कार कलेक्शन भी शानदार था रिपोर्ट्स की माने तो उनके पास सी महंगी और लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है जो उनकी शानदार लाइफ स्टाइल की झलक पेश करती हैं।

परिवार में पंकज उदास अपनी पत्नी फरीदा और दो बेटियों रीवा और नायाब को छोड़ गए हैं उनका कोई बेटा नहीं था परिवार के लिए पंकज इतनी दौलत बना गए हैं कि उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी ब्यूरो रिपोर्ट बॉलीवुड पर चर्चा

Leave a Comment