सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की सुपरहिट फिल्म नो एंट्री 2 नहीं बनेगी…

लो जिस बात का दर था वही हो गया सलमान खान फरदीन खान और अनिल कपूर को ऐसा मटका लगा की तीनों अपना सर पकड़ कर बैठ गए हैं समझ नहीं ए रहा की इतने बड़े झटका को कैसे बर्दाश्त किया जाए बॉलीवुड में फिल्मों का हाल इन दोनों बहुत खराब है तमाम कोशिशें के बाद भी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हो रही हैं मेकर्स किसी तरह से दर्शकों को खुश करना चाहते हैं और इसलिए एक बार फिर से कॉमेडी फिल्मों के जरिए दर्शकों को एंटरटेनमेंट देने की कोशिश हो रही थी पिछले दिनों ये ऐलान किया गया था की साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म नो एंट्री का सीक्वल बनने जा रहा है.

और इस फिल्म में एक बार फिर सलमान खान फरदीन खान और अनिल कपूर की तिकड़ी दिखाई देगी उसे दौर में इस फिल्म ने लोगों को खूब हंसाया था तीनों की केमिस्ट्री फिल्म में जबरदस्त लिखी थी लेकिन अब सलमान खान ने इस फिल्म को नहीं करने का फैसला लिया है और ये फिल्म अब नहीं बनेगी किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग खत्म करने के बाद सलमान दो फिल्मों के बीच कंफ्यूज द वह फिल्म में थी नो एंट्री का सीक्वल और दबंग 4 भूल भुलैया तू की सक्सेस के बाद काटा नो एंट्री तू की ओर झुका क्योंकि दबंग 4K स्क्रिप्ट पर अभी कम ही चल रहा है.

सलमान लंबे समय से कॉमेडी फिल्म भी करना चाहते द खबरें थी की सलमान जनवरी 2023 से नो एंट्री तू की शूटिंग शुरू करेंगे मगर बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने वो फिल्म नहीं करने का फैसला लिया है सूत्रों के हवाले से छपी इस रिपोर्ट में बताया गया है पिछले 10 सालों में जितनी भी स्क्रिप्ट्स पड़ी थी उनमें से ये उन्हें सबसे फनी लगी थी वो खुद डायरेक्टर अनीश बज्मी के साथ स्क्रिप्ट पर बैठे द मगर बीच में ही रायता फैल गया दरअसल साल 2005 में रिलीज हुई नो एंट्री को बनी कपूर के साथ सुपुत्र राय सहारा की कंपनी मोशन पिक्चर्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया था.

साल 2014 में ये कंपनी बंद हो गई उसकी वजह से फिल्म के राइट्स हासिल करना बहुत मुश्किल कम हो गया है सलमान को पहले ये लगा की वो ये मसाला सुलझा लेंगे पहले प्लान था की जितने भी लोग इस फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े हुए हैं उन्हें पैसे देकर फिल्म के राइट्स ले लिए जाएं मगर जब नो एंट्री के स्ट्राइक होल्डर्स की लिस्ट निकल तो सलमान एंड कंपनी की हवा खिसक गई क्योंकि उतना लोगों को पेमेंट करने में फिल्म का बजट बहुत बढ़ गया सलमान को इस बात का भी दर था की अगर वो फिल्म के राइट्स खरीद कर पिक्चर बनाना शुरू भी कर दें फिर कोई थर्ड पार्टी आकर हंगामा मचाना शुरू ना कर दे.

तो मामला और बिगड़ जाएगा फिर उन्हें और ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे क्योंकि फिल्म के राइट्स बहुत भगत नहीं है और उसमें बहुत सारे पेज भी फंसे हैं सलमान खान नो एंट्री तू को लेकर बहुत एक्साइटेड द क्योंकि लंबे समय से वो एक कॉमेडी फिल्म भी करना चाहते द अब उन्होंने भारी मैन से इस फिल्म पर कम नहीं करने का फैसला लिया है इसी वजह से एक अच्छी फिल्म को बंद कर दिया गया है कॉमेडी फिल्म पसंद करने वाले लोगों के लिए यह बहुत बुरी खबर है फिलहाल इस पर आप क्या कहेंगे अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.

Leave a Comment