कपूर खानदान ऐसा खानदान है बॉलीवुड में जिसने इंडस्ट्री को काफी कुछ दिया अच्छे एक्टर्स दिए प्रोड्यूसर्स दिए और बैक टू बैक कई सारे अब जो नई जनरेशन है वो काम कर रही हैं फिल्में कर रही है रणवीर कपूर की बात की जाए या फिर करीना कपूर की बात की जाए हालांकि करिश्मा जो लंबे अरसे से फिल्मी दुनिया से दूर हैं दावा यह किया जा रहा है कि जल्द ही व भी किसी ना किसी फिल्म के जरिए वापसी कर सकती हैं और अब तो बॉलीवुड की बड़ी स्टार आलिया भट्ट भी कपूर खानदान का हिस्सा बन चुकी हैं वेल जहां एक और इस फैमिली ने इंडस्ट्री को कई सारे एक्टर्स दिए तो वहीं कई सारी कंट्रोवर्सीज भी थी सभी की नजर उनकी कंट्रोवर्सी पर भी रहती है एक ऐसे ही कंट्रोवर्सी है.
देवरानी और जेठानी की जी हां देवरानी और जेठानी हम यहां बात कर रहे हैं नीतू कपूर और बबीता कपूर की नीतू कपूर और बबीता कपूर आपस में देवरानी जेठानी लगती हैं जैसे हर घर में मतभेद होते हैं वैसे ही इनके भी मतभेद कई बार नजर आए हैं खास बात यह है कि यह कपूर खानदान पर हर किसी की नजर होती है हर फैन की नजर होती है इसलिए इनकी कंट्रोवर्सी सबसे ज्यादा लाइमलाइट में आती है कपूर फैमिली अपने आप ही काफी बड़ी फैमिली है अक्सर एक साथ नजर आती हैं अक्सर एक साथ होने के दावे करती हैं लेकिन इनके परिवार के अंदर अंदरूनी कलेश कितने हैं और किस तरीके से इन दोनों के बीच में सबसे बड़े मतभेद ने जन्म लिया देखिए रिपोर्ट परिवार में अनबन आम बात है हर घर में किसी ना किसी बात को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच में खींचतान या फिर वाद विवाद होते रहते हैं लेकिन अगर यह विवाद किसी हाई प्रोफाइल घर का हो तो सुर्खिया बन जाते हैं बॉलीवुड फैमिलीज में भी कुछ ऐसा ही है।
जहां परिवार के लोग के बीच में अगर खटपट होती है तो अखबारों की हेडलाइंस बन जाती है अब ऐसी ही एक खटपट है कपूर खानदान की जहां बहुओं और देवरानी जेठा नियों के बीच में काफी दुश्मनी थी एक जमाना ऐसा भी था जब देवरानी जठा यानी कि नीतू कपूर और बबीता कपूर के बीच में दुश्मनी थी नीतू कपूर रणबीर कपूर की मां और बबीता कपूर करिश्मा और करीना कपूर की मां बबीता और नीतू कपूर एक दूसरे को बेहद ना पसंद करते थे हालांकि करीना और सैफ की शादी के वक्त दोनों के बीच में रिश्ते थोड़े सही नजर आए दोनों के बीच में नजदीकियां दिखी लेकिन पिछले लंबे वक्त से दोनों के बीच खींचतान भी चल रही थी इस रिश्ते की गाठ अभी भी देखी जा सकती है बबीता शिवदास नहीं कपूर खानदान की बड़ी बेटी हैं।
और उनकी शादी रणधीर कपूर से साल 1971 में हुई थी जबकि नीतू कपूर साल 1980 में कपूर खानदान की बहू बनकर आई शुरू से ही दोनों के बीच में रिश्तों के बीच खींचतान बनी रही माना जा है कि इस अनबन की वजह पारिवारिक रिश्ते ही रहे कई मौकों पर सार्वजनिक तौर पर भी यह देखा गया कि दोनों के बीच में खटास आ गई है यह खटास इतनी ज्यादा थी कि बबीता की बेटी करिश्मा कपूर की शादी के वक्त नीतू कपूर शामिल नहीं हुई थी वहीं जब साल 2007 में नीतू और ऋषि की इकलौती बेटी रिधिमा की शादी हुई तो तो उस वक्त बबीता उस शादी में नहीं पहुंची और ना ही उनकी बेटी करिश्मा या करीना पहुंचे थे रिधिमा के चाचा रणधीर कपूर अकेले ही परिवार की तरफ से इस शादी में शामिल होने के लिए गए थे दोनों के बीच में दूरियों का अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि साल 2010 में नीतू की मां राजी सिंह का निधन हुआ तो भी बबीता कपूर वहां दुख जताने के लिए भी नहीं पहुंची थी
इन दोनों के बीच कोल्ड वॉर देखा जा सकता था बच्चों पर भी इसका असर देखने के लिए मिला दोनों परिवारों के बीच बच्चे कुछ खास गर्म जोशी से रिश्ता नहीं रखते थे हालांकि इस दुश्मनी को खत्म करने की पहल बबीता की ओर से ही की गई थी वह करीना और सैफ की शादी के वक्त इनविटेशन लेकर नीतू के घर पहुंची जिसके बाद नीतू कपूर भी इस शादी में हिस्सा लेने के लिए आई साथ ही दोनों के बीच में शादी में केमिस्ट्री भी देखी गई ऐसा लग रहा था जैसे कि कभी इन दोनों के बीच में कोई वाद विवाद हुआ ही ना हो इसके अलावा पिछले साल अरमान जैन की शादी में भी दोनों को एक साथ देखा गया इस शादी में देवरानी ज ठानी जमकर डांस करते हुए भी दिखाई दिए थे खास बात यह है कि बच्चों के बीच में भी रिश्ते सुधर हुए नजर आए रणबीर कपूर और करिश्मा कपूर जो कि सालों पहले तक एक दूसरे के बारे में पब्लिकली बात भी नहीं करते थी।
वह अब कई मामलों में अपनी राय देते हैं करिश्मा कपूर भी कई बार भाई के साथ नजर आती हैं तो वहीं करीना की बात करें तो हाल में ही करीना कपूर ने फिल्म ल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने अपने भाई की जमकर तारीफ भी की थी यह भी देखा गया था कि कैसे करीना कपूर ने अपने शो में रणबीर कपूर को इनवाइट किया था एक अवार्ड शो में भी कुछ इसी तरीके की तस्वीर देखने के लिए मिली थी जब रणबीर कपूर स्टेज पर करीना को अपनी बहन कहकर पुकारते हैं बुलाते हैं और साथ ही कई बार अब तस्वीरें सामने आई है कि परिवार के बीच में फैमिली फंक्शंस में करिश्मा करीना सैफ सभी एक साथ दिखाई देते हैं सभी एक साथ तस्वीरें लेते हैं हालांकि कुछ वक्त पहले तक यह तमाम चीजें बदली हुई थी साल 2012 में आते-आते इनके रिश्तो में मिठास शुरू हुई जब करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी हुई।
तो यह तो बात रही बबीता कपूर और नीतू कपूर की दोनों अपने आप में ही काफी खास रही नीतू कपूर बॉलीवुड में भी अपना परचम लहरा चुकी हैं वेल ना केवल देवरानी जेठानी बल्कि इसके अलावा जो आपकी पीढ़ी नजर आ रही है उसमें भी कुछ इसी तरीके के आपसी कलर के नजारे जो हैं वो देखे जा चुके हैं चाहे बात आलिया भट्ट या करीना कपूर की हुई हो या फिर नीतू कपूर और आलिया भट्ट की ले हमेशा यह देखा गया है कि कोई ना कोई ऐसी कंट्रोवर्सी इनके बारे में आती है जो सोशल मीडिया का एक अहम हिस्सा बन जाती है।
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।