फिल्म इंडस्ट्री से आज एक बेहद दुखद खबर आ रही है फिल्म इंडस्ट्री के लेजेंड्री एक्टर मनोज कुमार जी इस दुनिया में नहीं रहे मनोज कुमार जी की उम्र 87 थी और सुबह 3:30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली मनोज कुमार जी का अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया जाएगा कल दोपहर 12:00 बजे मनोज कुमार जी का अंतिम संस्कार विलय पार्ले श्मशान भूमि पर किया जाएगा क्योंकि मनोज कुमार जी के परिवार वाले विदेश रहते हैं।
इसीलिए उनके आने का इंतजार रहेगा उनके आने के बाद ही मनोज कुमार जी का अंतिम संस्कार किया जाएगा मनोज कुमार जी के बेटे कुणाल गोस्वामी ने उनकी डेथ के बारे में बात करते हुए बताया कि पिछले दो महीने से उनकी तबीयत बेहद खराब थी और लंबे समय से वह बीमार थे कोकिला बैन हॉस्पिटल में वह एडमिट थे और वहीं पर उनका ट्रीटमेंट चल रहा था सुबह के 3:30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली मनोज कुमार जी फिल्म इंडस्ट्री के इतने बड़े एक्टर थे ।
आज के कई यंग एक्टर्स उन्हें अपनी इंस्पिरेशन मानते हैं वो भारत कुमार के नाम से जाने जाते हैं क्योंकि उन्होंने पेट्रियोटिक फिल्में बहुत ज्यादा बनाई और उनकी उन फिल्मों को लोगों ने बहुत पसंद किया जब भी मनोज कुमार कोई पेट्रियोटिक फिल्म लेकर आते थे तो लोग उस फिल्म को देखना पसंद करते थे उनकी फिल्में स्पेशली क्रांति पूरब पश्चिम रोटी कपड़ा और मकान को बहुत पसंद किया जाता है मनोज कुमार जी का रियल नेम हरिकृष्ण गोस्वामी था फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने नाम मनोज कुमार रख दिया।