डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा 11 को इस सीजन का विनर मिल चुका है शोव इब्राहिम धनश्री वर्मा श्री रामचंद्र अधि रजा सहानी के बीच बिहार की रानी मनीषा रानी ने बाजी मार ली है फिनाले एपिसोड टेलीकास्ट होने से पहले ही विनर के नाम का खुलासा हो गया है ट्रॉफी के साथ मनीषा का एक वीडियो सामने आ गया है।
जिसमें वह ट्रॉफी हाथ में पकड़े बहुत खुश नजर आ रही हैं द खबरी ने ट्वीट कर बताया है कि मनीषा रानी ही झलक दिखलाजा 11 की विनर बन गई हैं मनीषा ने डांस के साथ-साथ अपनी पर्सनैलिटी से भी जजेस और दर्शकों को खूब इंप्रेस किया स्टेज पर धमाल मचाने वाली मनीषा ने शो में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री ली थी और यह पहला मौका है जब किसी वाइल्ड कार्ड ने यह शो जीता है।
सेमी फिनाले में छह कंटेस्टेंट के बीच तगड़ी भिड़ंत हुई जिसके बाद इस सीजन के टॉप पांच फाइनलिस्ट मिल गए यह फाइनलिस्ट शोएब इब्राहिम धनश्री वर्मा मनीषा रानी श्रीरामचंद्र और अधिराज सहानी रहे इनके बीच ट्रॉफी के लिए खूब घमासान मचा वोट्स और जजेस के नंबर को मिलाकर रिजल्ट मनीषा के खाते में गया और वह यह शो जीत गई।
यह भी पढे: सिर्फ फ़ंक्शन मे नाचने के लिए मुकेश अंबानी से इतने करोड़ वसूल करेगी रिहाना खान…
मनीषा को लेकर सोशल मीडिया पर खूब कैंपन चलाए गए लोगों ने शुरुआत से ही उन्हें खूब सपोर्ट किया झलक दिखलाजा की हिस्ट्री में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी वाइल्ड कार्ड ने यह शो जीता है फिलहाल मनीषा की इस जीत पर उनके फैंस बहुत खुश हैं ब्यूरो रिपोर्ट बॉलीवुड पर चर्चा