मलायका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर को छोड़ दिया है अब वह और दिखावा नहीं कर सकती कल देर रात अर्जुन कपूर के घर जो हुआ उसने इस बात पर मोहर लगा दी कि अर्जुन के साथ मलायका अब और नहीं रह सकती अर्जुन और मलायका पिछले 5 सालों से साथ में थे अरवाज खान से तलाक के बाद मलाइका अर्जुन का हाथ थामकर आगे बढ़ रही थी इस साल दोनों की शादी की अटकलें लगाई जा रही थी कुछ दिनों से बार-बार खबरें आ रही थी कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है कल अर्जुन कपूर का बर्थडे था जिसमें में उनके घर पर एक हाउस पार्टी रखी गई थी इस पार्टी में जानवी कपूर से लेकर खुशी कपूर संजय कपूर वरुण धवन सहित कई स्टार शामिल हुए लेकिन मलायका नहीं आई मीडिया के कैमरे हर तरफ मलायका को ढूंढते रहे लेकिन व कहीं नहीं दिखी इतना ही नहीं मलायका ने अर्जुन को सोशल मीडिया पर भी विश नहीं किया.
जबकि अब से पहले वह हर साल ऐसा किया करती थी अर्जुन के बर्थडे से एक दिन पहले ही करिश्मा कपूर का बर्थडे था जिसमें मलायका शामिल भी हुई और उन्होंने सोशल मीडिया पर पा की यह पिक्चर्स भी पोस्ट की इससे साफ हो गया कि मलायका अब अर्जुन को नहीं चाहती मलायका के अर्जुन के बर्थडे में ना जाने की खबर जैसे ही उड़ी मलाइका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा इसमें उन्होंने लिखा है मुझे ऐसे लोग पसंद हैं जिन पर मैं आंख बंद करके और पीठ पीछे भरोसा कर सकूं मलाइका की इस पोस्ट से साफ हिंट मिल गया है कि अर्जुन ने जरूर कुछ ऐसा किया है जिससे इस रिश्ते में दरार आ गई है वरना ऐसा नहीं हो सकता कि मलाइका करिश्मा के बर्थडे में तो जाएं लेकिन अपने बॉयफ्रेंड के बर्थडे को स्किप कर दें माना यही जा रहा है कि अब दोनों के रिश्ते पर ब्रेकअप की आखिरी कील ठुक गई है मलायका ने अर्जुन को छोड़कर अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.