जहां एक तरफ बॉलीवुड इंडस्ट्री में शादियां हो रही है वहीं एक लंबा रिलेशनशिप टूटने जा रहा है और ऑलमोस्ट ऑफिशियल कंफर्म हो चुका है कि यह रिलेशनशिप टूट चुका है मैं बात कर रही हूं मलायका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के रिलेशन की लंबे समय से यह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन पिछले कुछ महीनों से मलाइका और अर्जुन के सेपरेशन की खबरें सुनने को आ रही थी लेकिन अब यह बात कंफर्म हो गई है कि मलाइका और अर्जुन सेपरेट हो चुके हैं दोनों में दो हो सकती है लेकिन रिलेशनशिप तो नहीं है ऐसा इसलिए क्योंकि अर्जुन कपूर की आज बर्थडे है कल रात मिडनाइट में अर्जुन कपूर के घर पर बर्थडे पार्टी रखी गई थी इस पार्टी में अर्जुन कपूर के सभी क्लोज लोग मौजूद रहे लेकिन मलायका ने इस पार्टी को अवॉइड किया इनफैक्ट मलाइका जो हमेशा अर्जुन के साथ अपने रिश्ते को प्राउडली फ्लांट करती है फिर चाहे लोग इनकी उम्र को लेकर इन्हें जज ही क्यों ना करें लेकिन मलाइका ने हमेशा अर्जुन के लिए अपना प्यार सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
उन्हीं मलाइका ने ने आज अर्जुन कपूर को सोशल मीडिया पर विश तक नहीं किया है मलायका की इंस्टा पोस्ट अगर देखी जाए तो उसमें उन्होंने अपने कुछ एंडोर्समेंट्स के पोस्ट डाले हैं कल करिश्मा कपूर का बर्थडे था करिश्मा कपूर के लिए एक लॉन्ग वीडियो डाली है लेकिन आज मलायका ने एक पोस्ट डाली है और यह पोस्ट अर्जुन कपूर की बर्थडे के लिए नहीं बल्कि यह पोस्ट किसी के चीट करने पर है मलाइका ने इस पोस्ट में कहा मैं उन लोगों को पसंद करती हूं जिन्हें मैं आंखें बंद करके ट्रस्ट कर सकती हूं फिर चाहे मैं उन्हें देख रही हूं या नहीं देख रही हूं मैं उन्हें अंधा विश्वास करती हूं कुछ इस तरह की बात मलायका ने अपनी पोस्ट में लिखी अब सोशल मीडिया पर लोग यही कह रहे हैं कि ये बात मलायका ने अर्जुन के लिए लिखी है क्या अर्जुन कपूर ने मलायका को चीट किया है क्या चीट करना ही इन दोनों के ब्रेकअप का रीजन रहा है आपको क्या लगता है क्या मलायका और अर्जुन का रिश्ता वाकई में चीटिंग की वजह से टूटा है और यह चीट किसने किया है दोनों में से कमेंट सेक्शन में जरूर शेयर करें.