51 साल की हुईं महिमा चौधरी, पति से अलग के बाद बेटी अर्याना संग इस खूबसूरत घर में बसाई है दुनिया..

कार एक्सीडेंट हादसे में बिगड़ा चेहरा और बची कुची कसर को ब्रेस्ट कैंसर ने किया पूरा अपनी लाइफ में इन मुश्किल भरे दौर से गुजर चुकी है बॉलीवुड की परदेश गर्ल महिमा जी हां करियर में कुछ वक्त में ही महिमा के सितारे चमके तो निजी जिंदगी में उतने ही दर्द भी उन्हें झेलने पड़े लेकिन आज उन सब लड़ाइयां से लड़ महिमा एक हैप्पी लाइफ जी रही हैं 51 साल की हो चुकी महिमा अब अपनी बेटी के साथ जिंदगी गुजार रही हैं वहीं जिस घर में एक्ट्रेस ने अपनी दुनिया बसाई है आज एक्ट्रेस के बर्थडे के मौके पर उसकी एक वर्चुअल सैर e24 आपको करवाने जा रहा है 13 सितंबर 1973 को जन्मी महिमा ने बॉलीवुड में फिल्म परदेश से अपना डेब्यू किया था मॉडलिंग से बिग स्क्रीन की जर्नी शुरू करने वाली महिमा ने खूब नाम भी कमाया हां बस एक्ट्रेस को अपनी पर्सनल लाइफ में उतार चढ़ाव का सामना जरूर करना पड़ा.

कभी लिंजर पेस के इश्क में गिरफ्तार रही महिमा ने अपना घर बसाया था बॉबी मुखर्जी के साथ 19 मार्च 2006 को उन्होंने बॉबी संग शादी रचा ली थी शादी के 1 साल बाद ही महिमा ने 2007 में अपनी बेटी को जन्म दिया था लेकिन फिर उनके रिश्ते में तब दरा रानी शुरू हो गई जब बॉबी की एक्स वाइफ के साथ कानूनी लड़ाई चर्चा में आई फिर क्या था धीरे-धीरे बॉबी और महिमा के बीच दूरियां भरती गई और 2013 में दोनों अलग हो गए तो पति से अलगाव के बाद अब महिमा अपनी बेटी संग लाइफ स्पेंड कर रही हैं महिमा बेटी हरियाणा के साथ मुंबई के अंधेरी वेस्ट के वरसोवा इलाके में स्थित एक हाई राइज बिल्डिंग के बने फ्लैट में रहती हैं महिमा का फ्लैट चौथी मंजिल पर स्थित है जहां से आसपास के इलाके का खूबसूरत नजारा भी देखने को मिलता है तो महिमा ने अपने फ्लैट को बेहद खूबसूरती के साथ सजाया है.

घर की फ्लोरिंग इटालियन टाइल्स की है तो दीवारों का रंग क्रीम कलर का है लिविंग रूम में ग्रे कलर का एक एल शेप का आरामदायक सोफा रखा गया है पर्दों का रंग भी दीवार से मैच करता हुआ ही रखा गया है अपने घर के अंदर महिमा ने काफी सारे इंटीरियर प्लांट्स भी लगाए हुए हैं खूबसूरत आर्ट पीस और लैंप शेड से उन्होंने अपने घर की सजावट की है तो घर की दीवारों पर महिमा ने बड़ी-बड़ी पेंटिंग्स भी लगाई हुई हैं बेटी हरियाना के रूम को महिमा ने वाइट थीम के अकॉर्डिंग डेकोरेट किया है जबकि रूम की मास्टर वॉल ब्राइट येलो कलर की है बालकनी के पास ही अरियाना की स्टडी टेबल रखी हुई है जहां से सनलाइट सीधा रूम में आती है स्टडी टेबल की साइड में दीवार पर गिटार भी टांगे गए हैं.

जिन्हें देखकर कहा जा सकता है कि अरियाना को म्यूजिक का काफी शौक है घर तो महिमा ने पूरे दिल के साथ सजाया है वहीं महिमा के दिल का टुकड़ा तो उनकी बेटी अरियाना ही है अरियाना हूबहू अपनी मम्मी की तरह दिखाई देती हैं अक्सर महिमा अपनी क्यूट बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी करती हैं महिमा की बेटी को लोग बॉलीवुड से भी जोड़ने लगे हैं लोग कई बार यह इच्छा जता चुके हैं कि महिमा की तरह उनकी बेटी भी फिल्मों में कदम रखें गौरतलब है कि महिमा अपनी डेब्यू फिल्म परदेश से ही स्टार बन गई थी महिमा का फिल्मी करियर ठीक चल रहा था.

लेकिन फिल्म दिल क्या करे कि शूटिंग के दौरान महिमा की कार का एक्सीडेंट एक ट्रक से हो गया था इस हादसे में महिमा बुरी तरह से घायल हो गई थी उनके पूरे चेहरे पर कांच के टुकड़े घुस गए थे डॉक्टर्स ने सर्जरी कर 46 कांच के टुकड़ों को उनके चेहरे से निकाल हालांकि इस हादसे की वजह से वह लंबे वक्त तक फिल्मों से भी दूर रही तो दो साल पहले 2022 में महिमा के कैंसर पीड़ित होने की खबर भी आई महिमा के करीबी और एक्टर अनुपम खेड़ ने यह जानकारी साझा की थी महिमा ने फिर विदेश में जाकर अपना इलाज करवाया और कुछ वक्त बाद उन्होंने कैंसर को मात भी दी.

Leave a Comment