दोस्तों बॉलीवुड में कपूर सिस्टर्स ने खूब नाम कमाया और कपूर परिवार का कदर बढ़ाया है सलमान खान एक ऐसे स्टार है जिनके साथ करिश्मा कपूर और करीना कपूर दोनों ही बहनों ने सफल फिल्में दी है और दोनों को ही सलमान के साथ अच्छी बनती है ऐसे में सलमान खान ने अपनी मजा के अंदाज में एक बार नेशनल टेलीविजन पर करीना की गद्दारी की कहानी सुनाकर सबको चौका दिया था।
सलमान खान ने अपने शो 10 कादम में करिश्मा और करीना को गेस्ट के तौर पर बुलाया था और यहीं एक मजेदार किस्सा सुनाते हुए बताया था कि कैसे करीना को ने एक बार उनके साथ गद्दारी की थी सलमान खान ने शुभ पर बताया कि मैंने प्यार किया के बाद उन्हें रातों-रात स्टारडम मिला और वह करिश्मा के साथ निश्चय नाम की एक फिल्म कर रहे थे हालांकि यह फिल्म फ्लॉप रही इस फिल्म के दौरान एक किस्सा सुनाते हुए।
सलमान ने शो पर कहा कि मैं आपको करीना के विश्वासघात के बारे में एक कहानी बताता हूं मैं करिश्मा के साथ एक फिल्म कर रहा था और उसने मुझे बताया कि उसकी छोटी बहन बेबो के बाथरूम में मेरा एक पोस्टर है मैं बहुत खुश था सलमान ने आगे कहा उसके दो या तीन महीने बाद एक और फिल्म रिलीज हुई आशकी फिर क्या मेरा पोस्टर यूं ही नहीं हटाएगा उसे फाड़ दिया गया और उसकी जगह राहुल रॉय का पोस्टर लगा दिया गया ।
यह भी पढे: जानिए अनंत अंबानी ने दो हाथ जोड़कर क्यों मांगी माफी, शादी से ठीक पहले हुआ बड़ा खुलासा…
बाद वह आई और मुझे यह अपडेट दिया करिश्मा ने कहा सलमान अब सबका पोस्टर नहीं है अब राहुल रॉय है कहानी को याद करते सलमान ने करिश्मा के उस लहजे की भी नकल की बता दें कि सलमान और करिश्मा ने फिल्म अंदाज अपना अपना दुल्हन हम ले जाएंगे और कहीं प्यार ना हो जाए जैसे कई फिल्मों में साथ काम किया।
और उन्होंने करीना के साथ फिल्म बॉडीगार्ड बजरंगी भाईजान और मैं और मिसेस खन्ना में काम किया सलमान ने 2008 और 18 के बीच तीन सीजन के लिए 10 का दम की मेजबानी की थी