काजोल के घर दिवाली पर हुई नोंकझोंक, परेशान हो गया सिंघम का बेटा युग..

दिवाली के शुभ मौके पर काजोल की हुई परिवार से नौक झोक मां की बात से परेशान हुआ बेटा युग त्यौहार के दिन खूब हुआ रूठना और मनाना तो बाजीराव सिंघम से लिया मिसेस देवकन ने पंगा जी हां इस साल की दिवाली बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन के लिए बेहद खास रही है एक तो त्यौहार का मौका और ऊपर से अजय का सिल्वर स्क्रीन पर बड़ा धमाका भई आखिर एक्टर की सिंघम अगेन ने बड़े पर्दे पर दस्तक जो दी है.

दिवाली के खास मौके पर अजय स्टारर यह मूवी थिएटर्स में रिलीज हुई जिसे अब तक ऑडियंस का खूब अच्छा रिस्पांस भी मिला है तो दूसरी ओर अजय के बंगले शिवशक्ति में भी दिवाली खूब धूमधाम के साथ मनाई गई जिसका इनसाइड नजारा मिसेस देवगन और एक्ट्रेस काजोल ने अब फैंस को दिखाया है इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि दिवाली के दिन उनकी परिवार से नोकझोंक भी हो गई.

दरअसल काजोल ने बीते दिन अपने instagram’s को शेयर किया जिनमें उन्हें अपने परिवार के हर मेंबर के साथ मस्ती के मूड में देखा गया जो सबसे पहली फोटो काजोल ने अपने पोस्ट में शेयर की उसमें देवगन फैमिली एक साथ पोज देती हुई दिख रही है जहां काजोल ग्रीन कलर की प्लेन साड़ी में नजर आ रही हैं वहीं बाकी सभी ने एक जैसे कलर के आउटफिट्स पहने हुए हैं नीसा ने येलो कलर का खूबसूरत शरारा सूट सेट पहना है तो अजय युग ने सेम कलर का कुर्ता पजामा पहना हुआ है यहां काजोल कैमरे की तरफ देखते हुए कुछ बोल रही है.

और तभी उनकी यह तस्वीर क्लिक हो जाती है तो दूसरी फोटो भी देवगन फैमिली पिक्चर ही रही थर्ड फोटो में अजय एंड फैमिली के साथ उनके भतीजे और सून टू बी एक्टर अमन देवगन भी नजर आए पिक्चर में नीसा को अपनी मां के कंधे पर सिर रखे हुए देखा जा सकता है तो काजोल की ननद नीलम देवगन और उनके दूसरे बेटे दानिश भी यहां दिखाई दिए यहां काजोल अपने बेटे के साथ सेल्फी लेने की कोशिशों में लगी दिखी तो बेटा युग अपनी मां से परेशान होकर सिर पकड़ता हुआ नजर आया इस फोटो को देख पता चल रहा था.

कि एक्ट्रेस अपने लाडले को छेड़ रही थी तो इन फोटोज को शेयर कर काजोल ने कैप्शन में लिखा है दिवाली हमारे नोक झोंक के बिना अधूरी है तो काजोल की यह तस्वीरें फैंस को खूब पसंद भी आ रही हैं लोग उनके मजाकी अंदाज और एक्सप्रेशंस की जमकर तारीफें कर रहे हैं.

इन तस्वीरों के अलावा बीती बाद भी सिंघम की फैमिली एक साथ स्पॉट हुई थी दरअसल मौका था अजय की कॉप थीफ थीम सिंघम अगेन की स्पेशल स्क्रीनिंग का जो फिल्म की रिलीज के एक दिन बाद ही रखी गई थी जहां काजोल बेटे युग के साथ पहुंची थी तो अजय की लाडली नीसा अकेले आई थी रेड कलर की बॉजी कॉन ड्रेस के साथ नीशा ने एक शॉल भी कैरी किया हुआ था.

वहीं पैप से ग्रीट करने के बाद अंदर जाने से पहले नीशा ने पैप से रिक्वेस्ट करते हुए कहा मैम रुकिए ना वेट वेट वेट वेट यहां जी ट सिघम के लिए जाओ नीसा के जशर के लोग खूब तारीफें भी कर रहे हैं तो अजय की फिल्म देखने उनकी सास तनुजा और इकलौती साली साहिबा तनीशा मुखर्जी भी पहुंची थी सभी ने एक साथ मिलकर मूवी को एंजॉय किया.

Leave a Comment