जया बच्चन के कई ऐसे वीडियोस हैं जहां पर वो मीडिया वालों पर गुस्सा नजर आई है उन्हें कुछ भी डांटती नजर आई है फिर चाहे रेड कारपेट पर पैप्स हो या फिर पार्लियामेंट के बाहर मीडिया हो जया बच्चन हर समय किसी ना किसी को बैश करती ही नजर आती है और लोग इस बात पे ही अपनी गुस्सा निकालते हैं कि जया बच्चन हर समय गुस्से में क्यों रहती है कल ऐसा ही नजारा तब देखने को मिला जब जया बच्चन मनोज कुमार जी की प्रेयर मीट में गई सेंटा की तरफ से यह प्रेयर मीट रखी गई थी मुंबई के जेडब्ल्यू मैरिएट होटल में जहां पर फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स ट्रिब्यूट देने आए थे मनोज कुमार जी को जया बच्चन भी वहां पर आई थी और वहीं से जया बच्चन की एक वीडियो वायरल हो रही है जहां पर देखा जा सकता है कि जया बच्चन एक दरवाजे के वहां खड़ी है उनके पास में एक लेडी है जो जया बच्चन के साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए उनकी तरफ हाथ बढ़ाती है तो जया बच्चन उनका हाथ झटक देती है.

अब सोशल मीडिया पर जया बच्चन की यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है लेकिन लोगों का रिएक्शन जो है वह बेहद शॉकिंग है इस वीडियो पर लोगों ने ना जया बच्चन को रूढ़ कहा है ना गुस्सैल कहा है बल्कि लोगों ने जया बच्चन की ही सपोर्ट की है और उनकी तारीफ करते हुए कहा है कि जया बच्चन ने बिल्कुल सही किया आप किसी के फ्यूनरल में आए हो किसी की प्रेयर मीट में आए हो यह कोई जगह नहीं है फोटो और सेल्फी क्लिक करवाने की ठीक है रेड कारपेट एयरपोर्ट ये सारी पब्लिक प्लेसेस पर समझा जा सकता है कि अगर सेल्फी नहीं दी तो जया बच्चन ही रोड है लेकिन आप प्रेयर मीट में आए हो किसी की निधनहो गई है।

सभी मायूस है एक इमोशनल मूवमेंट है और वहां पर आपको सेल्फी क्लिक करवाने की सूझ रही है इससे छोटी सोच और कुछ हो ही नहीं सकती यही वजह है कि जया बच्चन के इस जेस्चर को बिल्कुल सही बताया जा रहा है और कह रहे हैं लोग कि जया बच्चन ने जो किया वो बिल्कुल सही।