ब्रेकअप न्यूज़ के बीच बॉयफ्रेंड रॉकी संग बर्थडे मनाने गोवा पहुंची हिना खान..

ब्रेकअप की खबरों के बीच बॉयफ्रेंड रॉकी संग गोवा पहुंची हिना खान कीमोथेरेपी के फौरन बाद गोवा के लिए भरी उड़ान 6 दिन पहले से ही शुरू हुआ 37 वें जन्मदिन का सेलिब्रेशन मां और बॉयफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर दिखाए स्पेशल मोमेंट्स तो एक दूजे में खोया दिखा कपल हिना खान अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल फेज से गुजर रही हैं.

लेकिन खास बात तो यह है कि कैंसर जैसी बीमारी के सामने भी हिना ने घुटने नहीं टेके हैं ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के दौरान भी हिना ना सिर्फ काम कर रही हैं बल्कि जिंदगी के हर एक पल को एंजॉय भी कर रही हैं अब देखिए ना मुंबई से उड़ान भरकर हिना पहुंच गई है गोवा के समंदर किनारे वह भी अपने 37 वें जन्मदिन से ठीक पहले बता दें कि 2 अक्टूबर को हिना खान 37 साल की होने जा रही हैं.

ऐसे में माना जा रहा है कि हिना इस साल अपना जन्मदिन गोवा में ही मनाने वाली है और लगभग 6 दिन पहले से ही हिना का प्री बर्थडे सेलिब्रेशन स्टार्ट हो गया है जिसकी झलक हिना ने बीते कुछ हफ्तों से हिना और रॉकी के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कयास लगा रहे थे हिना के कुछ पोस्ट को देख फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि हिना का रॉकी संग ब्रेकअप हो गया है.

लेकिन यह तस्वीर गवाही दे रही है कि हिना और रॉकी के रिश्ते में नहीं आई है दरार दोनों का रिश्ता पहले की तरह ही है बरकरार इस तस्वीर में हिना और रॉकी एक साथ खयालों की दुनिया में गुम दिख रहे हैं हिना ने अपने प्री बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं फोटोज में हिना को एक रेस्टोरेंट में मां और बॉयफ्रेंड संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा जा सकता है समंदर का किनारा और बाहर होती बारिश ने इन तस्वीरों में मैजिकल इफेक्ट डाला है.

निऑन ग्रीन कलर की टीशर्ट पहने और लाइट मेकअप किए हुए हिना हैप्पी मूड में दिख रही हैं तो फैंस भी हिना की इन तस्वीरों को देख खुशी जता रहे हैं माना जा रहा है कि अब 37 वां जन्मदिन मनाने के बाद ही हिना गोवा से लौटें बता दें कि स्टेज थ्री के ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान हौसले की मिसाल पेश कर रही हैं बीते वीकेंड ही हिना एक अवार्ड फंक्शन में पहुंची हुई थी.

जहां एक्ट्रेस ने अपने एथनिक लुक से खूब वाहवाही भी बटोरी थी तो इससे पहले हिना ने एक फैशन शो में भी हिस्सा लिया था जब लाल जोड़े में सजक हिना दुल्हन बनकर रैम पर उतरी थी हालांकि इस फैशन शो में हिस्सा लेने के बाद हिना इलाज के लिए अस्पताल में भी ट हुई थी और अब हिना अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए गोवा पहुंच गई हैं.

Leave a Comment