बर्सों से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं गोविंदा ना फिल्में ना शोज फिर भी करोड़ों में कर रहे हैं कमाई 150 करोड़ से ज्यादा की है कुल संपत्ति छह घर दो फार्म हाउस के हैं मालिक तो अमेरिका में भी है आशियाना आखिर चीची कैसे जीते हैं लग्जरी लाइफ बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा इस वक्त सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं एक अक्टूबर की तड़के सुबह गोविंदा अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से हादसे का शिकार हुए एक्सीडेंटली चली गोविंदा के पैर में लगी गोविंदा को लगने की खबर जंगल में आग की तरह फैली.
जिसके बाद एक्टर के सभी की चिंता बढ़ गई हालांकि राहत की बात यह है कि गोविंदा अब खतरे से बाहर हैं और दो-तीन दिन में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच जाएंगे वैसे हादसे के बाद से ही एक्टर लगातार सुर्खियों में है इसके साथ ही गोविंदा की लग्जरी लाइफस्टाइल और अटूट संपत्ति पर भी खूब चर्चा हो रही है आपको बता दें लंबे वक्त से गोविंदा फिल्मों में एक्टिव नहीं है लगभग 5 साल से गोविंदा किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए गोविंदा के पास ना फिल्में हैं.
ना वेब शोज है ना रियलिटी शोज बावजूद इसके एक्टर बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं खबरों के मुताबिक गोविंदा सालाना 12 करोड़ की कमाई करते हैं गोविंदा की ये कमाई रियलिटी शोज में में गेस्ट अपीयरेंस विज्ञापन और रियल एस्टेट से होती है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा लगभग 150 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं एक्टर के पास एक दो नहीं बल्कि कई घर है दो फार्म हाउस है और यहां तक कि विदेश में गोविंदा लग्जरी घर के मालिक [संगीत] हैं एक्टर की प्रॉपर्टी की बात करें तो गोविंदा जुहू स्थित जिस घर में रहते हैं उसका नाम जलदर्शन है.
दो मंजिला यह आशियाना करीब 16 करोड़ का है बताया जाता है कि गोविंद का अमेरिका में भी एक घर है जिसकी कीमत करोड़ों में है अपने स्टारडम के दिनों में गोविंदा ने मुंबई के मड आइलैंड में बंगला लिया जिसकी कीमत उस वक्त ₹ करोड़ के करीब थी इस घर को वह शूटिंग और किराए के लिए देते हैं और इससे उनकी मोटी आमदनी होती है गोविंदा का तीसरा बंगला मुंबई के रुइया पार्क इलाके में है इस घर को भी गोविंदा ने किराए पर दे रखा है.
और यहां से भी वह लाखों कमाते हैं गोविंदा का चौथा बंगला कोलकाता में है एक्टर को यह शहर बेहद पसंद है और इसलिए उन्होंने वहां भी अपना एक आशियाना खरीदा है हालांकि इस घर को भी एक्टर ने किराए पर दिया है इनके अलावा गोविंदा के पास दो फार्म हाउस है.
पहला लखनऊ में एक्टर ने 90000 स्क्वायर यार्ड की जमीन खरीदी इसमें खेतीबाड़ी खूब होती है परिवार के साथ व छुट्टियों के लिए भी जाते हैं साथ ही इसमें लोग ठहरने के लिए आते हैं जो उनसे भी आमदनी होती है वही उनका दूसरा फार्म हाउस रायगढ़ में है इस फार्म हाउस को भी गोविंदा हॉलिडे होम के तौर पर करते हैं.