बॉलीवुड के फेमस एक्टर गोविंदा इस समय सुर्खियों में छाए हुए हैं गोविंदा के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है खबर है कि रिवॉल्वर साफ करते समय गोविंदा के पैरों में गलती से लग गई है मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गोविंदा के पैर में उनके ही रिवॉल्वर से मिसफायर हुआ है और उनके घुटनों में लग गई है.
फिलहाल गोविंदा के पैर से निकाल ली गई है लेकिन वह अस्पताल में भरती है और उन्हें आगामी 24 घंटे तक आईसीयू में रखा जाएगा गोविंदा इस समय मुबई के सीआरआई टीआई केयर हॉस्पिटल में है एक्टर की बीवी टीना आहुजा ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है बेटी ने बताया है कि गोविंदा का ऑपरेशन हुआ है.
और वह अब खतरे से बाहर है गोविंदा की बेटी टीना आहुजा ने एबीपी न्यूज़ से फोन पर बातचीत में कहा मैं इस वक्त पापा के पास आईसीयू में ही मौजूद हूं अभी मैं ज्यादा बात नहीं कर सकती मैं बता दूं कि पापा की सेहत पहले से काफी बेहतर है लगने के बाद पापा का ऑपरेशन किया गया और ऑपरेशन सल रहा है.
सारे टेस्ट भी डॉक्टर्स ने किए हैं रिपोर्ट्स भी पॉजिटिव है पापा कम से कम 24 घंटे तक आईसीयू में ही रहेंगे 24 घंटे के बाद डॉक्टर तय करेगा कि आगे पापा को आईसीयू में रखना है या नहीं डॉक्टर पापा को लगातार मॉनिटर कर रहे हैं घबराने की बात नहीं है शुक्रिया फिलहाल हम तो गोविंदा के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं.