जैसे विराट कोहली और अनुष्का ने अपने बच्चों को फैंस के सामने पेश ही नहीं किया उनका चेहरा देखने के लिए फैंस तरस गए कुछ ऐसा ही काम करने जा रहे हैं दीपिका पादुकोन और रणवीर सिंह भी जी हां कपल ने तय किया है कि वह अपनी बेटी का चेहरा लोगों को नहीं दिखाएंगे वह अपनी बेटी को पपराजी से दूर रखेंगे जी हां अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका 3 साल से ज्यादा की हो चुकी है लेकिन अब तक उनका चेहरा सामने नहीं आया गलती से कभी फोटो तो क्लिक हो भी गई तो विराट और अनुष्का ने पपराजी से कह के वह डिलीट करवा दिया विराट अनुष्का खुद तो मीडिया के सामने पोस्ट देते हैं लेकिन कभी भी अपनी बेटी वामिका को लेकर नहीं आए.
वहीं अकाय के साथ भी यही हो रहा है कि उन्होंने अपने बेटे अकाय को भी पपराजी से दूर रखा लोग नहीं जानते कि विराट कोहली के बेटे अकाय कैसे दिखते हैं मम्मी की तरह दिखते हैं या फिर अपने पापा की तरह दिखते हैं इन दिनों विराट अपने फैमिली को लेकर लंदन में रह रहे हालांकि हाल ही वो लौटे हैं लेकिन उन्होंने एक नॉर्मल लाइफ जीने के लिए कहा जा रहा है कि लंदन में रहने का फैसला किया है वह अपने बच्चों को पपराजी से दूर रखना चाहते हैं लाइमलाइट से दूर रखना चाहते हैं और यही वजह है कि विराट और अनुष्का अब लंदन शिफ्ट हो गए हैं पिछले एक साल से विराट की फैमिली वहीं रह रही है जब से अकाय का जन्म हुआ है अनुष्का मुंबई में कम रहती हैं चलिए अब आपको दिखाते हैं कि कभी आलिया भट्ट ने भी यही फैसला लिया था.
आलिया की बेटी राहा का जब जन्म हुआ तो रणवीर आलिया ने अपनी बेटी को एक साल तक पपराजी से दूर रखा एक साल तक उन्होंने राहा की झलक किसी को नहीं दिखाई कभी कभार हल्की झलक आई हो लेकिन उन्होंने साल 2023 के क्रिसमस पर अपनी बेटी को मीडिया के सामने लेकर आए पूरी दुनिया को राहा की झलक दिखाई और जब लोगों ने राहा को देखा तो उसके बाद से राहा फिलहाल बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर चाइल्ड बन गई है राहा का जादू कुछ ऐसा है कि तैमूर और जह का जादू भी फीका पड़ गया है और इन दिनों राहा जहां भी जाती हैं पपराजी उनको उनके पीछा करते हैं उनको क्लिक करते हैं और राहा के तमाम वीडियोस जो है.
सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं रणवीर कपूर और आलिया भट्ट के घर के सामने अब पपराजी खड़े रहते हैं ठीक वैसे ही जैसे वह करीना और सैफ के घर के सामने तैमूर की झलक पाने के लिए खड़े रहते थे तैमूर अब बड़े हो गए हैं लेकिन जेह की झलक को भी कैद करने के लिए पपराजी जो है करीना सैफ के घर के सामने खड़े रहते हैं तो यहां पर जो है यह दो कपल ऐसे हैं जिनके बच्चे खूब ज्यादा पराजी के सामने आते रहते हैं और इनको अब उतना फर्क नहीं पड़ता लेकिन रणवीर सिंह और दीपिका ने सोच लिया है कि वो भी विराट अनुष्का की तरह अपने बच्चों को मीडिया के सामने नहीं आने देंगे व अपनी बेटी को मीडिया की झलक नहीं दिखाएंगे और यहां जो है लोग ये कयास लगा रहे हैं कि कब ये हॉस्पिटल से बाहर आए और हम जो है उनकी बेटी की झलक देंगे हालांकि अभी उनकी बेटी बहुत ही छोटी है.
अभी तो उसको जोसे वो रैप करके ही रखेंगे लेकिन हो सकता है कि एक डेढ़ साल बाद आम तौर पे लोग अपने बच्चों को दिखाते हैं सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हैं लेकिन कहा जा रहा है कि दीपिका और रणवीर सिंह ऐसा नहीं करेंगे वहीं दीपिका और रणवीर ने यह भी फैसला किया है कि वो अपनी बेटी के लिए कोई नैनी नहीं रखेंगे वो अपनी बेटी की परवरिश खुद करेंगे दीपिका पादुकोन छ सा महीनों तक छुट्टी प रहेंगी और वो अपनी बेटी का केयर खुद करेंगी तो यह उन्होंने फैसला किया है वहीं आपको बता दें सोनम कपूर ने भी अब तक अपने बेटे वायु की झलक पपराजी को नहीं दिखाई है ना ही लोग जानते हैं कि सोनम का बेटा वायु कैसा दिखता वो अपने बेटे की फोटो तो शेयर करती हैं लेकिन हमेशा वायु का चेहरा ढका रहता है.
हमेशा वह अपने बेटे के फेस को छुपा देती हैं तो सोनम ने भी इस बात को पूरा मेंटेन करके रखा हुआ है कि वोह अपने बेटे को मीडिया के सामने नहीं आने देंगी फैंस को अपने बेटे की झलक नहीं दिखाएंगी तो ये सोनम कपूर भी अपने मिशन में काफी हद तक सफल है एक दो बार e24 के कैमरे पे उनका बेटा कैद हो गया था गलती से तो सोनम कपूर ने हमें स्पेशली फोन किया और कहा कि भाई आप वो वीडियो डिलीट कर दीजिए और हमने उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए वो वीडियो डिलीट कर दिया था सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा जो हैं.
वह अपने बच्चे को छिपाने में पूरी तरह से अभी तक कामयाब है पपराजी के सामने वह अपने बच्चे को नहीं लाते हैं और अब इस फेहरिस्त में दीपिका बादुक और रणवीर सिंह का भी नाम सामने आने वाला है उन्होंने भी यह तय किया है कि वह अपने बच्चे को पपराजी से दूर रखेंगे बहुत लो प्रोफाइल होकर उसका पालन पोषण करेंगे अपने बच्चे को यह बताएंगे कि उनके मम्मी पापा कोई बहुत स्पेशल नहीं है उनके मम्मी पापा जहां आते जाते हैं उस तरह से लोग फोटोग्राफी जिस तरह से करते हैं वो अपने बच्चे को उस लाइमलाइट से फिलहाल दूर रखना था.
खैर सबसे पहले तो दीपिका पादुकोन अपनी बेटी को लेकर घर जाए इसका इंतजार हो रहा है कि जल्द वो डिस्चार्ज हो और बेटी को लेकर घर जाएं आपको बता दें कि दीपिका पादुकोन को अस्पताल में भर्ती हुए आठ दिन हो चुके हैं 7 सितंबर को अस्पताल में एडमिट हुई थी 8 सितंबर को उनकी बेटी का जन्म हुआ है और उसके बाद से अब तक वो मुंबई के एच एन रिलायस हॉस्पिटल में एडमिट है.
उनको शाहरुख खान देखने पहुंचे अंबानी परिवार पहुंचा था लेकिन अब तक दीपिका पादुकोण डिस्चार्ज नहीं हुई है और ऐसे में इतना लंबा टाइम अगर अस्पताल में लग रहा है तो लोग यह कयास भी लगा रहे हैं कि क्या दीपिका पादुकोन की जो डिलीवरी है वो सी सेक्सन से हुई है खैर इस बारे में अब तक कोई कंफर्मेशन नहीं है.