बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म मेकर करण जोहर का टॉक शो कॉफी विथ करण अपने आठवें सीजन के साथ जैसे ही शुरू हुआ वैसे ही शो के पुराने चर्चित एपिसोड्स की क्लिप और फोटोस शेयर की जाने लगी ऐसे में फैंस ने कॉफी विद करण के तीसरे सीजन के एक एपिसोड की क्लिप भी शेयर की है।
जिसमें दीपिका पादुकोन और सोनम कपूर बतौर गेस्ट एक साथ शामिल हुई थी शो के दौरान उन्होंने एक्टर रणबीर कपूर के बारे में कुछ ऐसे बयान भी दिए थे जो आज भी सुर्खियों में छाए रहते हैं दरअसल शो के रैपिड फाय राउंड में जब करण ने दीपिका से पूछा कि रणबीर को किस चीज का ऐड करना चाहिए।
तो उन्होंने कहा कि उन्हें कंडम ब्रैंड का ऐड करना चाहिए जिसके बाद काफी विवाद भी हुआ था अब रेडिट पर एक और वीडियो सामने आया है जिसमें रणवीर ने दीपिका के उस बयान पर बात की थी सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि रणवीर ने कहा कहा था आप जानते हैं जिस दिन वो एपिसोड की शूटिंग कर रही थी।
यह भी पढे:इश्कबाज की मशहूर अभिनेत्री का हुआ अचानक निधन, पूरे जगत मे फेला मातम का माहौल…
मैं अपने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में था एपिसोड खत्म करने के बाद वो दोनों मेरे ट्रेलर पर आए और मेरे साथ बहुत स्वीट थी दोनों ने मुझसे बात की मुझे नहीं पता कि वहां क्या हो रहा था रणवीर ने कहा मुझे लगता है कि एपिसोड प्रसारित होने के बाद उस एपिसोड को लेकर मेरे आसपास काफी हंगामा हुआ था मैंने इसे इतना नकारात्मक रूप से नहीं लिया मैं उतना आहत नहीं था मैं आज भी दीपिका का बहुत सम्मान करता हूं।
यह भी पढे: Priyanka Chopra और Nick Jonas ने गिरवी रखा 149 करोड़ का बंगला, आर्थिक तंगी से जूज रहे है दोनों…
मेरा उनके साथ एक खूबसूरत रिश्ता था उनके मन में मेरे प्रति कुछ गुस्सा है मुझे लगता है कि यह उनके लिए अधिक दयालु होगा यदि वह पब्लिक प्लेटफार्म पर बोलने के बजाय फोन उठाएं और मुझसे बात करें उन्होंने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा था उन्होंने ऐसा नहीं किया लेकिन मैं अब भी उनका सम्मान करता हूं।
मैं अब भी उन्हें जीवन में शुभकामनाएं देता हूं सोनम मुझे नहीं पता कि उन्होंने जो किया वह क्यों कहा यह ठीक है अक्सर लोग किसी ना किसी तरह से मेरा मजाक उड़ाना चाहते हैं तो यह उनकी जिंदगी है बता दें कि यह एपिसोड भी कौ वि विदकरण के सबसे पॉपुलर एपिसोड्स में से एक है जिसके बारे में समय-समय पर बात होती रहती है फिलहाल दीपिका और सोनम के बयानों पर रणबीर के जवाब पर आपका क्या कहना है हमें कमेंट करके जरूर [संगीत] बताएं