सालों की कड़वाहट भूला के डेविड धवन दौड़ के आया दोस्त गोविंदा से मिलने..

खुद की ही पिस्टल से गोली लगने के बाद गोविंदा फिलहाल हॉस्पिटल में है उन्हें ऑपरेट तो कर दिया गया है लेकिन गोविंदा को अभी कुछ समय हॉस्पिटल में बिताना पड़ेगा इसी बीच गोविंदा के मिलने वाले सभी फ्रेंड्स और फैमिली हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं शत्रुगन सिन्हा आज गोविंदा से मिलने पहुंचे लेकिन हाईलाइट रहे डेविड धवन.

जी हां डेविड धवन से एक टाइम पर गोविंदा का झगड़ा था और कई सालों तक दोनों ने साथ नहीं काम किया डेविड धवन और गोविंदा ने एक साथ 17 फिल्मों में काम किया लेकिन बाद में दोनों के बीच ईगो क्लैशेस हो गए और गोविंदा ने डेविड धवन से दूरी बना ली यह दूरी इस हद तक थी कि डेविड धवन ने कूली नंबर वन फिल्म का रिमेक बनाया अपने बेटे वरुण धवन के साथ.

लेकिन उस फिल्म में उन्होंने गोविंदा को कैमियो तक नहीं दिया कुछ इस तरह से दोनों के बीच कड़वाहट थी पिछली दिवाली ये दोनों एक हुए और दिवाली की एक फोटो शेयर की थी गोविंदा ने और उस फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने डेविड धवन को उनकी दूसरी पत्नी बताया था और कहा था कि हमारा पैचअप हो चुका है.

और पैचअप के बाद अब डेविड धवन अपनी वाइफ के साथ गोविंदा से मिलने के लिए हॉस्पिटल में पहुंचे हैं डेविड धवन की सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल हुई जहां पर वो क्रिटी केयर हॉस्पिटल में जाते नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें कि गोविंदा के पिस्टल से मिसफायर हो गया उनकी पिस्टल का लॉक टूटा हुआ था जिस कारण ये मिसफायर हुआ और उससे उनके पैर पर गोली लगी थी डॉक्टर्स ने गोली रिमूव कर दी है लेकिन गोविंदा को कुछ समय तक रेस्ट करना पड़ेगा.

Leave a Comment