सोशल मीडिया पर वीडियोज और तस्वीरों का वायरल होना कोई बड़ी बात नहीं है। आए दिन किसी न किसी टॉपिक से जुड़ा सामान सोशल मीडिया पर धमाल मचाता रहता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बॉलीवुड अदाकारा के बचपन की तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में बॉलीवुड की ये अदाकारा घुटनों रके बल बैठी नजर आ रही है। अब फैंस कयास लगा रहे हैं कि आखिरकार ये हसीना कौन है? अगर आप भी इस हसीना को पहचान नहीं पा रहे हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं। तस्वीर में नजर आ रही ये हसीना हाल ही में मां बनी है। जी हां, सही सुना आपने…। ये हसीना कोई और नहीं बल्कि रणवीर सिंह की पत्नी और बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण हैं.
आज सुबह से ही दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। खबर है कि जल्द ही दीपिका पादुकोण अपनी बेटी के साथ घर जाने वाली हैं। एंटरटेनमेंट न्यूज के गलियारे की मानें तो दीपिका पादुकोण को अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली है। ऐसे में अब फैंस दीपिका पादुकोण की बेटी की शक्ल देखने का इंतजार कर रहे हैं। अब तक भी दीपिका पादुकोण ने अपनी बेटी की शक्ल फैंस को नहीं दिखाई है। यही वजह है जो लोग दीपिका पादुकोण की बेटी को देखने के लिए तरस रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ देर पहले ही बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान दीपिका पादुकोण से मिलने पहुंचे हैं। अस्पताल में दीपिका पादुकोण के साथ साथ किंग खान ने उनकी बेटी से भी मुलाकात की है। ये खबर सामने आते ही दीपिका पादुकोण के फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ गई है। हाल तो ये हो चुका है कि सोशल मीडिया पर लोग दीपिका पादुकोण की बेटी का नाम तक रख चुके हैं। इतना ही नहीं कई दिन बीत जाने के बाद भी लोग दीपिका पादुकोण को मां बनने की बधाई दे रहे हैं.