दोस्तों देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी से पहले प्रीवेडिंग पार्टी होस्ट की इस बीच अब पार्टी में अनंत अंबानी और उनकी दुल्हन राधिका मर्चेंट को मिलने वाले महंगे गिफ्ट्स को लेकर जानकारी सामने आई अनंत राधिका के प्रीवेडिंग में बॉलीवुड का लगभग हर सितारा पहुंचा था और जो शामिल नहीं हो पाए उन्होंने कपल के लिए तोहफे भिजवाए अनंत और राधिका को सभी गेस्ट ने एक से बढ़कर एक गिफ्ट दिए।
लेकिन सबसे महंगा तोहफा देकर बाजी किसी एक ने मार ली रणबीर कपूर और आल्या भट्ट आनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के प्रीवेडिंग में रणबीर कपूर और आल्या भट्ट बेटी राह के साथ पहुंचे थे दोनों ने कपल को बेहद महंगा गिफ्ट दिया आलिया ने राधिका को गुच्ची ब्रांड का डायमंड जड़ा पर्स दिया वहीं रणबीर ने आनंद को जॉर्डन ब्रांड का एक्सपेंसिव शू सेट गिफ्ट किया सलमान खान प्रीवेडिंग में सलमान खान ने जमकर अनंत और राधिका के साथ मस्ती की पार्टी में एक्टर ने दूहे को फिलिप ब्रांड की महंगी कस्टमाइज घड़ी और दुल्हन को डायमंड ईयररिंग गिफ्ट की शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के बाद गिफ्ट देने के मामले में भी शाहरुख खान किंग साबित हुए।
उन्होंने अनंत और राधे को सबसे महंगा गिफ्ट दिया किंग खान ने प्रीवेडिंग में कपल को एक लग्जरी स्पोर्ट्स कार दी जिसकी कीमत ₹ करोड़ बताई जा रही है सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवानी कियारा आडवानी अनंत अंबानी की बहन ईशा अंबानी की बचपन की दोस्त है एक्ट्रेस अंबानी की लगभग हर पार्टी में नजर आती है।
यह भी पढे: मलाइका के साथ अर्जुन कपूर ने गाड़ी मे आधी रात तक किया, तस्वीरे हुई वाइरल…
इस में प्रीवेडिंग में कुछ खास लेकर जाना तो बनता था रिपोर्ट के अनुसार कियारा और सिद्धार्थ ने अनंत और राध को गिफ्ट में गोल्ड और डायमंड के गणपति लक्ष्मी दिए रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी गिफ्ट देने के मामले में पीछे नहीं रहे रिपोर्ट की मान तो उन्होंने अनंत और राधिका को एक लग्जरी ब्रांड की डायमंड जड़ी कपल वच गिफ्ट की है।
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।