रणबीर-आलिया से दीपिका-रणवीर-श्रद्धा तक ये सितारे बदल रहे हैं अपना घर…

वास्तु अपार्टमेंट अब नहीं रहेगा आलिया रणबीर का एड्रेस दीपिका रणवीर भी हो रहे हैं ब्यू मंडे टावर से शिफ्ट सोनाक्षी जहीर भी बदलने जा रहे हैं अपना ठिकाना तो श्रद्धा कपूर ने भी ढूंढा नया आशियाना बॉलीवुड में धड़ाधड़ होने वाले हैं सितारों के गृह प्रवेश जी हां बॉलीवुड में इन दिनों घर बदलने का सीजन आया हुआ जिसे देखो वही सितारा या तो नया घर तलाश रहा है या फिर नए घर में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहा है जिसका मतलब साफ है कि बहुत जल्द बहुत सारे सितारों के एड्रेस बदलने वाले हैं चलिए देखते हैं कि कौन-कौन से सितारे इस लिस्ट में शामिल हैं.

दीपिका पादुकोन रणवीर सिंह लिस्ट में टॉप पर है जल्द ही पेरेंट हुड में कदम रखने जा रहे दीपिका पादुकोन और रणवीर सिंह दीपिका अपनी प्रेगनेंसी के आखिरी दिनों में है अब किसी भी दिन एक्ट्रेस गुड न्यूज़ सुना सकती हैं तो दीपिका की डिलीवरी से पहले बीते दिनों कपल से जुड़ी एक और बड़ी खबर आई खबर यह कि दीपिका और रणवीर का 119 करोड़ की कीमत वाला आलीशान क्वाड्रा पलेक्स बनकर ऑलमोस्ट रेडी है जानकारी के मुताबिक अपने पहले बेबी के जन्म के बाद दीपिका और रणवीर ने अपने नए घर में शिफ्ट होने का प्लान कर लिया है घर का बचा हुआ काम तेजी से चल रहा है और अपने पहले बेबी के साथ दीपिका और रणवीर अपने घर में गृह प्रवेश करेंगे और इसी नए घर में शिफ्ट होते ही रणवीर दीपिका का एड्रेस प्रभा देवी से बदलकर बांद्रा बैंड स्टैंड हो जाएगा आलिया भट्ट रणवीर कपूर बांदरा के पाली हिल स्थित वास्तु अपार्टमेंट को रणवीर कपूर और आलिया भट्ट के नाम से जाना जाता है.

हालांकि अब बहुत जल्द आलिया और रणवीर भी वास्तु अपार्टमेंट से शिफ्ट होने वाले हैं जैसा कि सब जानते हैं कि बीते 5 साल से रणबीर कपूर के कृष्णा राज बंगले में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है यह बंगला अब 200 करोड़ की कीमत की आलीशान बहुमंजिला इमारत में बनकर तैयार है आलिया रणवीर के घर का भी 80 पर काम हो चुका है बताया जा रहा है कि आलिया रणवीर अपने इस नए घर में ही दिवाली का त्यौहार मनाएंगे यानी नवंबर महीने से पहले ही कपूर्स अपने न्यू होम स्वीट होम में शिफ्ट हो जाएंगे सोनाक्षी सिन्हा जहीर खान लिस्ट में अगला नाम बॉलीवुड के न्यूली मैरिड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर खान का है कुछ ही दिन पहले खबरें आई थी कि सोनाक्षी सिन्हा अपना 16 करोड़ की कीमत वाला फ्लैट बेच चुकी हैं 81 रेट नाम की इस बिल्डिंग में सोनाक्षी ने बीते साल 26 वें फ्लोर पर घर खरीदा था.

इसी घर में सोनाक्षी ने जहीर के साथ शादी रचाई थी लेकिन अब सोनाक्षी ने यह फ्लैट बेच दिया है बताया जा रहा है कि सोनाक्षी ने उस इमारत में एक बड़ा अपार्टमेंट खरीदा है जिसे जहीर के पापा की कंस्ट्रक्शन कंपनी डेवलप कर रही है श्रद्धा कपूर ी टू की सुपर सक्सेस से खुश श्रद्धा कपूर इन दिनों खुशियों के सातव आसमान पर है बॉलीवुड की मोस्ट बैंकेबल एक्ट्रेसेस में शामिल श्रद्धा ने भी अब पुराने घर को छोड़ दूसरे घर में शिफ्ट होने का फैसला कर लिया है रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा जल्द ही एक्टर रितिक रोशन के किराए के फ्लैट में शिफ्ट हो सकती हैं वरुण धवन भेड़िया एक्टर वरुण धवन भी इन दिनों नए घर की तलाश में है रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण और नताशा अपनी बेटी के जन्म के बाद से ही नए और बड़े घर में शिफ्ट होना चाह रहे हैं पहले खबरें आई थी कि वरुण ऋतिक रोशन के सी फेसिंग अपार्टमेंट को किराए पर लेने का विचार कर रहे हैं लेकिन यह डील नहीं हो पाई थी अब वरुण अपने लिए नया घर सर्च कर रहे हैं.

Leave a Comment