एली ब्यूटी अवार्ड्स में दिखा बॉबी देओल का जलवा 55 के लॉर्ड बॉबी के सामने बॉलीवुड हसीनाओं का ग्लैमर भी पड़ा फीका जैसे-जैसे साल 2024 हैप्पी एंडिंग की तरफ बढ़ रहा है बॉलीवुड में एक बार फिर स्टार स्टडीड अवार्ड नाइट्स का सिलसिला शुरू हो गया है ट्यूजडे नाइट माया नगरी मुंबई में होस्ट की गई एल ब्यूटी अवार्ड्स नाइट अब ब्यूटी अवार्ड्स हैं तो भाई बॉलीवुड ब्यूटीज का जलवा यहां दिखना तो बनता ही बनता है.
बोल्ड एंड ब्यूटीफुल दिशा पाटनी से लेकर जनजी की फेवरेट पलक तिवारी और भूल भुलैया की ओरिजिनल मंजुली का विद्या बालन तक बी टाउन की हसीनाओं के हुस्न से रोशन हुई एल ब्यूटी अवार्ड्स की शाम लेकिन यह रात रही एनिमल के अबरार यानी लॉर्ड बॉबी के नाम और हां बॉडी हगिंग ड्रेस में हैवी बेबी बम फ्लोट कर सून टू बी मम सोनाली सेहगल ने भी खींचा लोगों का ध्यान तो चलिए फटाफट अंदाज में आपको सितारों से सजी इस रात की हाईलाइट दिखा देते हैं.
और शुरुआत करते हैं बॉलीवुड की हॉट ब्यूटी दिशा पाटनी के साथ जिन्होंने रेड कार्पेट पर एक बार फिर दिखाया अपना सुपर बोल्ड अंदाज ओशन ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर थाई हाई स्लिट गाउन पहन ओ और नाइट में आई दिशा बेहद खूबसूरत लग रही थी बालों का हा बन बनाए न्यूड मेकअप के साथ दिशा ने अपने इस ग्लैमरस लुक को कंप्लीट किया था बिजली गर्ल पलक तिवारी ने 8 अक्टूबर को अपना 24 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया तो जन्मदिन के खास मौके पर पलक इस अवार्ड नाइट में पहुंची ऑफ शोल्डर ड्रामे िक ड्रेस में पलक हमेशा की तरह प्रिटी दिख रही थी.
इस अवर्ड नाइट का हिस्सा सिंघम अजय देवगन की लेडी सिंघम काजोल भी बनी शिमरी ब्लैक बॉडी हगिंग ड्रेस में काजोल ने ग्लैमरस अदाएं दिखाने की कोशिश की हालांकि इस कोशिश में काजोल काफी अनकंफर्ट बल दिखी और अब देखिए सनी लियोनी की अदाएं जिन्होंने अपने हॉट एंड बोर्ड लुक से दिलों पर बिजलियां गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ी इस ब्लू गाउन में सनी गजब की खूबसूरत दिख रही थी भूलभुलैया की ओरिजिनल मंजुलिका विद्या बालन.
आज अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए जयपुर पहुंच गई है हालांकि इससे पहले विद्या ने बीती रात एली अवार्ड नाइट अटेंड की बलून स्लीव्स वन ऑफ शोल्डर ब्लैक गाउन में विद्या ने शटर बक्स के अटेंशन को खूब ग्रैब किया तो वहीं परम सुंदरी कृति सेनन भी अपने हुस्न का परचम लहराने इस अवॉर्ड नाइट में पहुंची हां वो बात अलग है कि दिशा सनी और फलक की हॉट हैंड बोर्ड लुक के सामने कृति का लुक थोड़ा फीका ही साबित हुआ सोनू के टीटू की स्वीटी यानी नुशरत भरूचा ऑल वाइट लुक में रेड कारपेट पर गजब ढातीना आई प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल जल्द ही मां बनने वाली है.
तो बीती रात सोनाली ने अपने हैवी बेबी बम को फ्लज करने में कोई कसर नहीं छोड़ी ब्लैक कलर की बोल्ड बॉडी हगिंग ड्रेस में सून टू बी मॉम सोनाली ने रेड कार्पेट पर अपने लुक से लोगों का ध्यान बटोरा सचिन तेंदुलकर की ब्यूटीफुल डॉटर सयारा तेंदुलकर भी इस अवॉर्ड नाइट का हिस्सा बनी ग्रीन कलर के आउटफिट में सारा ने अपने प्रेटी लुक से लोगों का दिल जीता सबसे हसीन जैस्मीन भसीन और राधिका मैदान में भी एल ए ब्यूटी अवार्ड नाइट में अपनी शाइन बिखेरी.
तो वहीं न्यूली मैरिड अतिथ राव हैदरी ने भी सवर्ड नाइट में अपने बलंगी लुक से कैमरा के टेंशन को ग्रैब किया टीवी एक्ट्रेस और ओटीटी स्टार्स कृतिका कामरा और निमृत कौर आहलूवालिया भी अव नाइट का हिस्सा रही जहां बॉलीवुड ब्यूटीज ने अपने ग्लैमरस लुक से गिराई हुस्न की बिजलियां वहीं इन हसीनाओं के हुस्न पर भारी पड़े लॉर्ड बॉबी जो बेहद स्टाइलिश अंदाज में अवार्ड नाइट में पहुंचे ब्लैक लूस ट्राउजर्स के साथ बॉबी ने गोल्डन प्रिंट वाली ब्लैक कट स्लीव्स शर्ट को टीम अप किया था.
आंखों पर गोगल्स लगाए बॉबी रेड कार्पेट पर बेहद हैंडसम लग रहे थे इनके अलावा हेयर एक्सटेंशन बिजनेस की ओनर पारुल गुलाटी जन्नत गर्ल सोनल चौहान बिग बॉस 17 फेम प्रियंका चाहर चौधरी एक्टर अभय वर्मा जनजी स्टार एहसास चन्ना आदित्य सील कुबरा सेत और ऋत्विक धनजानी भी अवार्ड नाइट की मह f में पहुचे.