सलमान खान बहुत बड़े सुपरस्टार है और हर किसी का सपना है उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का यही सपना आलिया भट्ट ने भी देखा था और आलिया भट्ट का यह सपना ऑलमोस्ट सच हो चुका था संजय लीला भंसाली उनका यह सपना सच करने वाले थे संजय लीला भंसाली ने आलिया और सलमान को लेकर फिल्म इंशा अल्लाह की प्लानिंग की थी.
फिल्म फ्लोर पर जाने ही वाली थी कि उससे एक महीना पहले संजय और सलमान के बीच क्रिएटिव डिफरेंसेस आए और यह फिल्म शेल्व हो गई अब संजय लीला भंसाली ने बताया है कि जहां वो और सलमान तो इस इंसीडेंट से मूव ऑन हो गए वहीं आलिया बुरी तरह टूट गई थी सलमान के साथ फिल्म नहीं कर पाने की वजह से संजय लीला भंसाली ने बताया कि जब उन्होंने आलिया भट्ट को इंफॉर्मेशन बा तक नहीं कर रही थी.
फिर संजय लीला भंसाली ने आलिया भट्ट को एक हफ्ते बाद कॉल किया और कंपनसेशन के तौर पर उन्हें गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म अनाउंस की थी बंसा ने कहा कि क्योंकि वो इंशाल्लाह नहीं बना पाए थे इसीलिए उन्होंने कंपनसेशन के तौर पर आलिया को गंगूबाई काठियावाड़ी ऑफर की जब आलिया को उन्होंने ऑफर किया तो आलिया ने कहा कि कहां आप इंशाल में मुझे लॉस एंजलिस में दिखा रहे थे.
और अब मुझे आप कमाठीपुरा पहुंचा रहे हो मैं यह रोल कैसे करूं करूंगी हालांकि भंसाली को विश्वास था कि आलिया इस रोल के लिए बिल्कुल सही है और आलिया की इस तरह से गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म बनी वैसे कहा जाए तो जहां एक तरफ सलमान के साथ फिल्में करने से लोगों की किस्मत खुल जाती है.
वहीं आलिया के केस में इसका उल्टा हुआ सलमान के साथ फिल्म कैंसिल हुई और उसके बाद आलिया को गंगूबाई काठियावाड़ी मिली यह फिल्म इतनी बड़ी सक्सेसफुल फिल्म बनी कि आलिया भट्ट को इस फिल्म ने नेशनल अवार्ड तक दिला डाला एक हिस्ट्री कायम कर दी इस फिल्म ने तो आलिया भट्ट के केस में कह सकते हैं कि सलमान के साथ फिल्म नहीं करना उनके लिए लकी साबित हुआ.