साल 2008 में भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी लड़की ने 1520 मर्दो के बीच स्टैंड अप कॉमेडी करना शुरू किया वजनदार उस लड़की ने लल्ली बनकर ऐसे जोक सुनाएं कि पूरा इंडिया उसके टैलेंट का दीवाना बन गया भारती सिंह आज के दौर की सबसे बड़ी फीमेल कॉमेडियन और अहंकार है लेकिन यह भारतीय सिर्फ इतना सच है जितना आप ने टीवी पर देखा हाल ही में भारती ने मनीष पॉल के चैट शो में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए भारती ने बताया कि कैसे जब वह शो करने जाती थी तो लोग उन्हें गंदी तरह से छूटे थे.
भारती ने बताया कि वह शो में अपनी मां को साथ लेकर जाती थी उन्हें देखकर लोग गंदे इशारे करते थे लेकिन तब उन्हें इस बात की समझ नहीं थी भारती ने कहा मेरी मां मेरे साथ शो में जाती थी लोग कहते थे कि आंटी आप चिंता मत करिए हम आपका ध्यान रखेंगे मुझे मोड ऑन चीज़ों के बारे में बहुत कम जानकारी थी कि उसने मेरी कमर पर हाथ रख दिया मुझे पता नहीं चला कि यह लड़कियों के लिए गलत तरह से छूना माना जाता है जो कोऑर्डिनेटर आपको पैसे देते हैं वह आपकी कमर और हाथ भी लगाते हैं मैं जानती हूं कि यह अच्छी फीलिंग नहीं होती.
लेकिन मुझे लगता था कि वह मेरे अंकल समान है वह गलत नहीं हो सकते मुझे लगता था कि मैं ही गलत हूं और वह सही हैं मैं उस समय नहीं जानती थी यह सब चीजों खराब होती हैं भारती सिंह ने अपनी जिंदगी में तमाम मुश्किलों को रहा है भारती की मां फैक्ट्री में काम कर अपने घर का गुजारा किया करती थी मां की कोशिश ऐसी रंग लाई कि भारतीय देश की लली बन गई आज भारती को करोड़ों लोगों का बेइंतेहा प्यार मिलता है फिलहाल भारती के इस खुलासे पर आपकी क्या राय हमें कमेंट में बताइए.