35 की उम्र में मां बनी एक्ट्रेस बेबी की किलकारियां सुन डिलीवरी रूम में खुशी से भांगड़ा करने लगे पिता..

35 की उम्र में मां बनी प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल शादी के डेढ़ साल बाद सोनाली और आशीष संज नानी के घर में पड़े लक्ष्मी के कदम नन्ही लाडली की किलकारियां सुन खुशी से झूम उठे नए नवेले पापा डिलीवरी रूम में ही करने लगे भांगड़ा भाई जिस खुशी के आने का इंतजार बीते नौ महीनों से शिद्दत से हो रहा हो फाइनली जब उस खुशी ने जिंदगी में दस्तक दे दी हो फिर खुशी से यूं झूमना बनता ही बनता है प्यार का पंचनामा फेम सोनाली सेहगल ने बीते साल जून में बिजनेसमैन आशीष सजनानी के साथ शादी रचाई थी.

और अब आशीष और सोनाली दो से तीन भी हो गए हैं दोनों बेबी गर्ल के पेरेंट्स बन गए हैं शुक्रवार 28 नवंबर को सोनाली ने मुंबई के सांता क्रूज स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अपनी बेटी को जन्म दिया हालांकि अभी तक सोनाली और आशीष की तरफ से बेटी के जन्म की कोई ऑफिश जानकारी नहीं दी गई है लेकिन आशीष ने अपने इं स्टोरीज में एक वीडियो जरूर शेयर किया है जिसमें उन्हें खुशी से झूमते हुए देखा जा सकता है बेटी की किलकारियां सुनकर आशीष अपनी खुशी दबा नहीं पाए और डिलीवरी रूम में ही डांस करने लगे वीडियो के बैकग्राउंड में उनकी बेबी गर्ल की किलकारी भी सुनाई दे रही है.

वीडियो को शेयर करते हुए आशीष ने आवर बेबी गर्ल इज हेयर भी लिखा है सोनाली के पति आशीष का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है है तो तमाम फैंस और फ्रेंड्स सोनाली और आशीष को बेटी के पेरेंट्स बनने की बधाई दे रहे हैं जानकारी के लिए बता दें कि अगस्त महीने में ही सोनाली और आशीष ने कुछ बेहद मजेदार तस्वीरें शेयर कर अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की थी जिनमें एक्ट्रेस अपना बेबी बम फ्लोट करते हुए खूब सारे स्नेक्स खाती नजर आई थी तो वहीं आशीष एक हाथ में बियर तो दूसरे हाथ में दूध की बोतल लिए दिखे थे इस पोस्ट में ही सोनाली ने जानकारी दी थी.

उनका बेबी दिसंबर महीने में आने वाला है लेकिन उनकी बेबी गर्ल ने ड्यू डेट से कुछ दिन पहले यानी 28 नवंबर को ही जन्म लिया प्रेगनेंसी के ऐलान के बाद से ही सोनाली instagram’s को सेल्फ केयर से लेकर मैटरनिटी लुक्स तक फैशन टिप्स देती रहती थी अपने प्रेगनेंसी पीरियड के दौरान ही सोनाली समय समय पर सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेगनेंसी जर्नी के बारे में भी बात करती रही थी कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि प्रेगनेंसी के नौवें महीने में वह स्पेशल डाइट ले रही हैं उन्होंने गोमूत्र गोबर और दूध से बना घी खाने में शामिल किया था.

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने प्रेगनेंसी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर भी सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी वाइट कलर की मोनोकिनी पहने सोनाली ने कई ब्लैक एंड वाइट तस्वीरें शेयर की थी जानकारी के लिए बता दें कि सोनाली सहगल ने बिजनेसमैन आशीष सजना नी के साथ बीते साल जून 2023 में शादी की थी आशीष का रेस्टोरेंट और होटल का बिजनेस है तो वहीं वह ट्रेवलिंग और क्लासिक लग्जरी कार कलेक्शन के भी शौकीन है.

Leave a Comment