अगर पायल मलिक दूसरी शादी करके अपने पति को घर लेकर आती तो तुम क्या उसे एक्सेप्ट करते अरमान मलिक ने इस सवाल का जो जवाब दिया यकीन मानिए आपने इसकी उम्मीद नहीं की होगी दो-दो बीवी वाले अरमान मलिक के रिश्तों की सारी सच्चाई खुलकर लोगों के सामने आ रही है इनके डेली ब्लॉग्स को देखकर लोगों को लगता था कि यह तीनों आपस में बड़ी खुशी से रहते हैं लेकिन बिग बॉस के घर में घुसने के बाद 150 कैमरों के बीच पता चल रहा है कि तीनों के बीच प्यार नहीं बल्कि मजबूरियां हैं.
खासकर अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक को देखकर लग रहा है कि वह अपने बच्चों की वजह से अरमान के आगे झुकी और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक को अपने बराबर दर्जा दिया लेकिन हाल ही में एक एपिसोड के दौरान दिखाया गया कि जब सना मकबूल ने अरमान से एक सवाल किया तो ना सिर्फ अरमान एक्सपोज्ड हुए बल्कि उनका असली चेहरा भी बेनकाब हो गया एपिसोड के दौरान सना ने अरमान से पूछा अगर आपकी पहली पत्नी पायल किसी मर्द को घर ले आती तो क्या आप इसमें खुश होते यह सवाल सुनकर अरमान के तोते उड़ गए इसके जवाब में अरमान ने कहा कि पायल ने मुझे और कृतिका को एक्सेप्ट कर लिया.
लेकिन अगर वह किसी और को लेकर आती तो मैं उसे एक्सेप्ट नहीं करता अरमान ने आगे कहा कि पायल किसी से शादी करके मेरे घर लाती तो मैं उसे निकाल देता वह अपने घर में खुश मैं अपने घर में खुश अरमान की सोच पर लोगों ने सवाल खड़े कर दिए हैं लोग कह रहे हैं कि जिस चीज को अरमान खुद एक्सेप्ट नहीं कर सकते उस चीज को उन्होंने पायल को मानने पर कैसे मजबूर करा दिया वहीं एक एपिसोड के दौरान पायल मलिक यह बताते हुए रो पड़ी कि मा ने कृतिका से सिर्फ सात दिनों में दूसरी शादी कर ली इससे उनका विश्वास टूट गया लोग अब समझ रहे हैं कि तीनों पति-पत्नी के रिश्ते अच्छे नहीं हैं.