अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दूसरे बच्चे के पेरेंट्स बन चुके हैं सोशल मीडिया पर उनके बेटे अकाय का नाम छाया हुआ है विराट के फैंस ने विराट के नाम से कई अकाउंट्स बना डाले हैं इतना ही नहीं कुछ लोगों ने एआई से जूनियर कोहली की प्यारी तस्वीरें भी क्रिएट की है जिन पर लोग प्यार लुटा रहे हैं बता दें कि अनुष्का ने 15 फरवरी को बेटे को जन्म दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक उनकी डिलीवरी लंदन में हुई है विराट की लंदन से कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई अनुष्का शर्मा विराट ने 20 फरवरी को सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट पोस्ट करके बेटा पैदा होने की जानकारी दी इसके बाद फैन से लेकर फ्रेंड्स हर कोई सेलिप कपल को बधाई देने में लगा है अब विराट के फैंस एक कदम आगे निकल गए हैं।
उन्होंने अकाए की तस्वीर क्रिएट करके ने करने की रिक्वेस्ट कर चुके हैं माना जा रहा है कि बेटे को भी दोनों मीडिया ग्लैमर से दूर ही रखेंगे टर पर कई लोग लिख रहे कि विराट शिव जी के भक्त है उनके हाथ पर भी शंकर जी का टैटू है।
यह भी पढे: हूबहू ऐश्वर्या राय जैसी कॉपी को बॉलीवुड मे डेब्यू करा रहे है सलमान, देखकर नहीं पहेचान पायेगे…
बेटे का नाम भी उन्होंने अकाय रखा है जिसका एक मतलब होता है निराकार या शिव विराट और अनुष्का के दोनों बच्चों के इनिशियल उनके पेरेंट्स से लिए गए हैं वामिका का बी विराट और अकाय का ए अनुष्का से मैच करता है m