Animal film: T-series के मालिक भूशान कुमार पे लगा करोड़ों का केस, ऐनमल फिल्म के मामले मे फसे T-series के मालिक….

Animal film: एनिमल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ दिए हैं लेकिन इसके साथ ही फिल्म को लेकर कंट्रोवर्सीज भी काफी हुई और अब जब एनिमल ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है तो उससे पहले एक बार फिर से यह फिल्म बड़ी मुसीबत में फंस गई है और फिल्म की ओटीटी रिलीज डिले हो सकती है.

आपको बता दें कि एनिमल जब रिलीज हो रही थी तब भी फिल्म में काफी दिक्कतें थी फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया गया था हालांकि उसके बावजूद फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया और अब जब ओटीटी पर रिलीज हो रही है यह फिल्म तो एक बार फिर से फिल्म को लेकर एक मामला जो है.

वो दिल्ली हाई कोर्ट में पहुंच चुका है एक्चुअली फिल्म में को प्रोड्यूसर जो है उन्होंने टी सीरीज पर इल्जाम लगाया है कि एनिमल फिल्म से जो कमाई हुई है उसमें उन्हें प्रॉफिट शेयरिंग नहीं दिया गया है जबकि एनिमल में जब पैसा लगाना था तब यही बात हुई थी कि प्रॉफिट में हिस्सा दिया जाएगा.

यह भी पढे: Ayara khan after mairrage: आयर खान ने शादी के बाद अपने सास के साथ किया ऐसा व्यवहार, लोगों ने लगाए ऐसे आरोप…

यह मामला एनिमल की प्रोड्यूसर टीसीरीज और एनिमल के को प्रोड्यूसर सिने स्टूडियोज वन का है जिसके ऑथराइज सिग्नेटरी मुरा खेतानी है वही यह मामला कोर्ट में लेकर गए हैं और उनका कहना है कि प्रॉफिट शेयरिंग नहीं दिए और ना ही राइट्स पे उनका जो हक है व हक उन्हें मिला है.

इसीलिए यह मामला कोर्ट में पहुंचा है इधर टीसीरीज का कहना है कि उन्होंने ऑलरेडी को प्रोड्यूसर्स को ढाई करोड़ रुप चुकाया है जो उन्होंने अपनी शिकायत में मेंशन भी नहीं किया है अब जब यह मामला कोर्ट में है और कोर्ट में तारीख और डिस्कशन में अभी टाइम जाएगा.

तो ऐसे में माना जा रहा है कि 26 जनवरी को फिल्म एनिमल नेटफलिक्स पर रिलीज होने वाली थी वो शायद डिले हो सकती है शायद थोड़ा और लेट यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आए।

Leave a Comment