दोस्तों 80 से 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और अदाकारी से लाखों फैंस का दिल जीतने वाली अमृता सिंह ने साल 1983 में सनी देवल के साथ फिल्म बेताब से बॉलीवुड में कदम रखा था इस फिल्म की रिलीज के बाद अमृता सिंह रातों-रात स्टार बन गई थी।
बेताब में अमृता और सनी देओल की जोड़ी फैंस को इतनी पसंद आई कि इसके बाद दोनों एक्टर्स ने मर्द सनी चमेली की शादी साहिब खुदगर्ज जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया अमृता सिंह एक समय पर अपनी पस लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रही है जिस समय अमृता सिंह बॉलीवुड में अपने नाम का डंका बजा रही थी।
उस समय एक्ट्रेस ने अपने से 12 साल छोटे सैफ अली खान से शादी करने का फैसला कर लिया था कहा जाता है कि जब अमृता ने शादी का फैसला किया तब उनका करियर पीक पर था और वहीं सैफ अली खान तब स्ट्रगल कर रहे थे अमृता और सैफ ने कुछ महीने डेट करने के बाद साल 1991 में शादी कर ली थी।
यह भी पढे: नोरा फतेही का डांस देखकर लोग हो गए पानी पानी, लोग बोले- ये हर बार ही ऐसा करती…
शादी के बाद अमृता और सैफ अली खान के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम हुए शादी के 14 साल बाद अमृता और सैफ ने तलाक ले लिया साल 2004 में अमृता सैफ के तलाक के बाद सारा और इब्राहिम अमृता के साथ ही रहते हैं एंटरटेनमेंट रिपोर्ट की माने तो अमृता सिंह मां बनने के बाद धीरे-धीरे फिल्मों से दूर होती गई।
वह लंबे-लंबे गैप्स के बाद बड़े पर्दे पर दिखाई देने लगी ऐसे में अमृता का क्रेज फैंस के सिर से कम होने लगा और अमृता को लीड रोल मिलने ना के बराबर हो गए आखिरी बार अमृता सिंह फिल्म स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला में दिखाई दी थी जो साल 19 2019 में रिलीज हुई थी 2019 के बाद से अमृता सिंह बड़े पर्दे से दूर है व फिल्मी इवेंट्स और पार्टियों से भी दूर ही रहना पसंद करती है