अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं दिग्गज एक्टर बड़े से लेकर छोटे पर्दे तक हर जगह अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने पापा के बारे में बेहद दिलचस्प खुलासा किया जिसे जानने के बाद बिग बी के फैंस हैरानी भी जता सकते हैं।
यह खुलासा श्वेता ने बेटी नव्या नवेली नंदा के पोड कास्ट वट द हेल नव्या सीजन टू में किया हाल ही में श्वेता बच्चन बेटी के पॉडकास्ट में पहुंची जहां उन्होंने एक ऐसी चीज का खुलासा के जिससे अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा नफरत करते हैं उन्होंने खुलासा किया कि जब फैमिली की महिलाएं अपने बाल छोटे कर आती है।
तो उन्हें इससे नफरत होती है नव ने चैट के दौरान अपनी मां के कबूल नामे की पुष्टि की द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार श्वेता ने खुलासा कि बड़े होकर व अक्सर अपने बाल कटवा द थी और उनकी लंबाई कम रखती थी यह आदत पापा अमिताब को रास नहीं आती थी उन्होंने कहा नाना को यह नहीं पसंद था।
यह भी पढे: आमिर खान की दोनों Ex वाइफ के बीच कैसा है रिश्ता? दोनों हमेशा ही एक दूसरे से जगड़ते…
नव्या नवेली नंदा ने मम्मी श्वेता के इस खुलासे की पुष्टि करते हुए व इससे नफरत करते हैं यहां तक कि जब मैं भी बाल का काटती हूं व हमेशा कहते तुमने ऐसा क्यों किया उन्हें इससे नफरत है उन्हें लंबे बाल पसंद है जब हम में से कोई अपने बाल काटता है।
तो उसे अच्छा नहीं लगता श्वेता ने यह बताया कि कैसे मां जया ने उनके अच्छे बाल बनाए रखने में उनकी मदद की उन्होंने खुलासा किया कि उनके बालों की देखभाल कर प्याज का रस लगाना भी शामिल है इसके अलावा उन्हें उन्होंने पॉडकास्ट में और भी ढेर सारी बातें की