अक्षय कुमार के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी, अक्षय की 300Cr वाली फिल्म हुई शुरू..

अक्षय कुमार के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है अक्षय कुमार की एक फिल्म जो अनाउंस होने पर ही अटक गई थी वो फिल्म अब एक बार फिर से शुरू होने जा रही है यह फिल्म और कोई नहीं बल्कि हेराफेरी 3 है आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने कोविड के जस्ट बाद हेरा फेरी 3 के लिए एक फोटो शूट किया था.

और सेट से उनकी तस्वीरें भी वायरल हुई थी लेकिन उसके बाद खबर आई थी कि यह फिल्म नहीं बनने वाली है क्योंकि फिरोज नाडिया द वाला जो इस फिल्म के प्रोड्यूसर है और इरोज उनके बीच में कुछ ट्रबल था पैसों की लेनदेन बाकी थी इसीलिए इरोज ने इस फिल्म के बनने पर रोक लगा दी थी यही कारण है कि यह फिल्म सिर्फ फोटोशूट तक ही सीमित रह गई थी.

और उसके आगे इस फिल्म में कुछ हो ही नहीं पाया बट अब खबर आ रही है कि फिरोज नाडिया दवाला ने रोज का सारा पैसा चुका दिया है और उन्होंने रोज से नो ड्यू सर्टिफिकेट भी हासिल कर दिया है ऐसे में अब यह पूरी प्रॉपर्टी होल एंड सोल फिरोज नाडिया द वाला की ही है यानी कि अब हेराफेरी 3 की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी हेराफेरी 3 के अलावा अक्षय कुमार वेलकम टू जंगल का भी काम कर रहे हैं.

यह फिल्म काफी कंप्लीट हो चुकी है इस फिल्म की स्टारकास्ट बहुत बड़ी है लेकिन अगर बात करें हेराफेरी थी फिल्म की तो उस फिल्म की ओरिजिनल स्टार कास्ट ही उसमें नजर आने वाली है परेश रावल सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार एक बार फिर से धमाल मचाएंगे.

Leave a Comment