क्या बच्चन फैमिली में अब नहीं रही इकलौती बहू ऐश्वर्या की कोई जगह क्या अमिताभ बच्चन के परिवार में अब शामिल नहीं है एक्ट्रेस क्या सच है अभिषेक ऐश्वर्या की अनबन की बातें जी हां एक बार फिर बच्चन के अंगना में चल रही खटपट की अफवाहों ने गॉसिप्स के गलियारों में जोर पकड़ा है भाई आखिर ऐसी चर्चा जो है कि अब बॉलीवुड की गॉर्जियस दवा ईश्वर्या राय बच्चन परिवार का हिस्सा नहीं है और इन बातों को जोर तब मिला जब तीन दिन पहले ऐश्वर्या के ससुर और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपना 82 वां जन्मदिन मनाया.
यूं तो अमिताभ को उनके परिवार में विश करने वालों में से व ऐश्वर्या ही थी जिन्होंने उन्हें जन्मदिन की खास बधाई दी थी लेकिन अब लगता है कि बच्चन बहू की ससुराल में कोई खास जगा नहीं रही है दरअसल ये सारी बातें तब शुरू हुई जब टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 16 में एक वीडियो दिखाया गया वैसे तो इस वीडियो के जरिए अमिताभ को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनकी जिंदगी के बड़े मूवमेंट्स को दर्शाया गया था इस खास एपिसोड में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी अपने बेटे जुनैद खान के साथ कंटेस्टेंट बनकर आए थे.
हालांकि इसी वीडियो में सोशल मीडिया पर मौजूद कुछ यूजर्स ने ऐसा नोटिस कर लिया जिसके बाद यह अफवाहें फिर से शुरू हो गई कि शादी के 16 साल बाद ऐश्वर्य और अभिषेक वाकई अलग हो चुके हैं दरअसल इस शो में जो वीडियो दिखाए गए उनमें बच्चन परिवार के सभी मेंबर्स नजर आ रहे थे इसमें अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय के अलावा घर के बाकी सभी लोग शामिल थे इन झलकियां में जया बच्चन से लेकर अभिषेक श्वेता और यहां तक कि.
नेक्स्ट जनरेशन के बच्चे अगत से नव्य और आराध्या भी बिगबी के साथ पुरानी और हाल फिलहाल की फोटोस में दिखाई दिए हां बस इन सब में जिसकी झलक नहीं देखने को मिली वो थी परिवार की बहू ऐश्वर्या राय ऐसे में अब इस क्लिप ने इस बात को लेकर यह हलचल बढ़ा दी है कि क्या बच्चन परिवार ने ऐश्वर्या को पूरी तरह से अकेला छोड़ दिया है इससे परिवार के सदस्यों और ऐश के बीच दरार की अटकलें फिर से हो गई हैं.
वो भी तब जब ऐश्वर्या ने अपने ससुर अमिताब को 82 व जन्मदिन पर बधाई दी थी ऐश्वर्या ने ससुर को बधाई देते हुए बेटी आराध्या संग उनकी एक थ्रोबैक पिक्चर को शेयर किया था जिसमें दादा पोती की क्यूट बॉन्डिंग भी देखने को मिली थी पोती को गले से लगाए बिगबी के चेहरे पर मिलियन डॉलर स्माइल थी इस क्यूट फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में ऐश्वर्या ने लिखा था जन्मदिन मुबारक होपा और दादाजी भगवान आपको हमेशा आशीर्वाद दें.
इसके साथ ही ऐश्वर्या ने हाट विद रिबन केक और इविल आई इमोजी को भी शेयर किया था वैसे ही आपको यह बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बच्चन परिवार में चल रही खटपट को लेकर कयास लगाए गए हो जुलाई के महीने में ही जब अमिताभ का परिवार मुकेश के बेटे अनंत और राधिका मर्चें की शादी में पहुंचा था तो यह फैमिली अलग-अलग हिस्सों में बचकर पहुंची थी.
बच्चन परिवार एक साथ दिखा तो बहु ऐश्वर्या और पोती आराध्या अलग से आई जिसके बाद ऐश्वर्या और अभिषेक की अनबन की खबरें खूब सुर्खियों में भी छाई और तब से लेकर अब तक तमाम दावे हो चुके हैं सोशल मीडिया पर अंदाजे भी खूब लग रहे हैं लेकिन आज तक यह सस्पेंस बरकरार है कि इन खबरों के पीछे का असल सच क्या है.